CM शिवराज से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ..ऐसा क्या हुआ जो विधानसभा सत्र से पहले की मुलाकात

Published : Aug 27, 2020, 02:52 PM ISTUpdated : Aug 27, 2020, 03:39 PM IST
CM शिवराज से मिलने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ..ऐसा क्या हुआ जो विधानसभा सत्र से पहले की मुलाकात

सार

मध्य प्रदेश की सियासत इस समय 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर चल रही है। वहीं इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए उनके निवास पर पहुंचे। इस मुलाकात की तस्वीर सीएम मध्यप्रदेश के ट्विटर हैंडल पर शेयर की गई है।

भोपाल, मध्य प्रदेश की सियासत इस समय 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर चल रही है। वहीं इसी बीच प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलने के लिए उनके निवास पर पहुंचे। इस मुलाकात की तस्वीर सीएम मध्यप्रदेश के ट्विटर हैंडल पेज पर शेयर की गई है।

इस विषय पर हुई दोनों नेताओं की लंबी बात
बताया जा रहा है कि इस मुलाकात में दोनों ने विधानसभा सत्र के दौरान पेश किए जाने वाले विधेयकों को लेकर लंबी चर्चा की। हालांकि अभी तक इस मुलाकात का पूरा ब्यौरा नहीं मिल पाया है। बता दें कि मध्‍य प्रदेश विधानसभा का सत्र 21 सितंबर से शुरू होने जा रहा है, जो तीन दिन तक चलेगा। यानी 23 सितंबर को समाप्त हो जाएगा।

इस सत्र में होगा स्‍पीकर और डिप्‍टी स्‍पीकर का चुनाव
21 सितंबर से शुरू होने वाले विधानसभा सत्र के दौरान  स्‍पीकर और डिप्‍टी स्‍पीकर का चुनाव भी किया जाएगा। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि इसी समय बजट सहित अन्‍य कई विधेयक भी पास कराए जा सकते हैं। 

कोरोना के चलते रद्द कर द‍िया था विधानसभा सत्र
कोरोना के कहर के चलते 24 मार्च को आयोजित हुए विधानसभा सत्र को रद्द कर द‍िया गया था। इस सत्र से पहले, कांग्रेस के 22 विधायक इस्‍तीफा देकर शिवराज सिंह चौहान पर भरोसा जताया था। जिसके चलते, कमलनाथ सरकार अल्‍पमत में आ गई थी और फिर 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी। जहां भाजपा सरकार ने 24 मार्च को आयोजित विशेष सत्र में अपना बहूमत साबित किया था।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं