MP में शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वालों के लिए खुशखबरी, इस तारीख से होगा दस्तावेजों का सत्यापन

एमपी में साल 2019 में शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। जिसका परिणाम अगस्त 2019 में आ गया था। जिसके बाद पास करने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन प्रिक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। लेकिन लेकिन 4 जुलाई 2020 में सत्यापन स्थगित हो गया था

भोपाल. मध्य प्रदेश में लंबे समय से शिक्षक भर्ती परीक्षा पास करने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी वाली खबर सामने आई है। प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया है कि उम्मीदवारों के दस्तावेजों का सत्यापन 1 अप्रैल से फिर शुरू होगा। बता दें कि स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार के निर्देश पर में लोक शिक्षण संचालनालय ने सोमवार को यह आदेश जारी किया है।

कोरोना के कारण रुक गई थी प्रक्रिया
दरअसल, एमपी में साल 2019 में शिक्षक भर्ती परीक्षा हुई थी। जिसका परिणाम अगस्त 2019 में आ गया था। जिसके बाद पास करने वाले उम्मीदवारों के दस्तावेजों का वेरिफिकेशन प्रिक्रिया भी शुरू हो चुकी थी। लेकिन लेकिन 4 जुलाई 2020 में सत्यापन स्थगित हो गया था। प्रदेश सरकार ने कोरोना महामारी की वजह से इस प्रक्रिया को पूरी तरह रोक दिया था। जिसके चलते चयनित शिक्षक अपनी जॉइनिंग को लेकर इंतजार कर रहे थे।

Latest Videos

ये हैं सत्यापन की नई तारीख
उच्च माध्यमिक शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन 1 से 10 अप्रैल तक किया जाएगा। जबकि माध्यमिक शिक्षकों के दस्तावेजों का सत्यापन 15 से 24 अप्रैल तक सत्यापित होंगे। वर्तमान में 30 हजार से ज्यादा शिक्षकों के पद भरे जाने हैं।

सोशल मीडिया पर भी चलाया था कैंपेन 
बता दें कि चयनित अभ्यर्थी ज्वाइनिंग का इंतजर करते रहे, लेकिन उनकी ज्वाइनिंग नहीं की गई। जिसके बाद उम्मीदवारों ने  सोशल मीडिया पर #GiveMPTETjoiningOrAllowToDie हैशटैग के साथ लाखों ट्वीट कर CM शिवराज सिंह चौहान तक अपनी मांग भी पहुंचाई थी। लेकिन उनको  कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

वुमेंस डे पर महिलाओं ने सरकार को दी चेतावनी
महिला दिवस के मौके पर सोमवार को करीब 300 महिलाएं गुलाबी रंग के कपड़े पहनकर अपने बच्चों के साथ भाजपा कार्यालय का घेराव करने पहुंची हुई थीं।। इन सभी महिलाओं की एक ही मांग थी कि उन्हें शीघ्र नियुक्ति दी जाए। धरना-प्रदर्शन करीब दो घंटे तक चला।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह