कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है, हालांकि पिछले दो से तीन दिन से संक्रमण की रफ्तार थोड़ी बहुत कम हुई है। इसे देखते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार ने कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खोलने का फैसला किया है।
भोपाल. कोरोना की तीसरी लहर का कहर जारी है, हालांकि पिछले दो से तीन दिन से संक्रमण की रफ्तार थोड़ी बहुत कम हुई है। इसे देखते हुए प्रदेश की शिवराज सरकार ने कक्षा 1 से 12वीं तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थित के साथ खोलने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री ने स्कूल खोलने का फैसला करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह ली है, इसके बाद ही शिक्षा विभाग को यह आदेश दिया है।
कोरोना की स्थिति का अध्ययन लिया गया फैसला
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहन ने सोमवार को दोपहर कैबिनेट मंत्रियों और राज्य के सीनियर अफसरों के साथ कोविड समीक्षा की। जिसके बाद प्रदेश में स्कूल खोलने के लिए चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श किया गया। कोरोना की स्थिति का अध्ययन करने के बाद ही फिर कहीं जाकर स्कूल खोलने का आदेश दिया।
50% क्षमता से लगेंगी पहली से 12वीं तक की कक्षाएं
सीएमओ मध्य प्रदेश के ट्विटर हैंडल पेज पर इसकी जानकारी दी गई गई। जिसमें लिखा गया कि मुख्यमंत्री के स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी, 2022 से स्कूल पुनः खोले जायेंगे। कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।
ऑफलाइन ही होंगी प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं
वहीं प्रदेश में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं को लेकर मध्यप्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने कहा कि राज्य की सभी बोर्ड एग्जाम ऑफलाइन ही होंगे। विभाग ने अपने लेवल पर परीक्षाओं की पूरी तैयारी कर ली है। बस कोरोना की स्थिति को ध्यान में रखते हुए इसकी डेट आगे बढ़ाई जा सकती है।
कोरोना की लहर अभी थमी नहीं...
बता दें कि मध्य प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर अभी थमे नहीं है, रोजाना हाजरों लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान 8,062 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं। जबकि ग्वालियर और इंदौर में 1-1 मरीज की मौत भी हुई है। इंदौर में 1197 संक्रमित मिले हैं, हालांकि नए केसों में थोड़ी कमी आई है। क्योंकि एक दिन में करीब 600 केस कम आए हैं। वहीं राजधानी भोपाल में रविवार को सबसे ज्यादा केस 1757 आए हैं। ग्वालियर में 162, रतलाम में 119 और सागर में 115 मरीज मिले हैं। प्रदेश में वर्तमान में एक्टिव केस करीब 60 हजार हैं। संक्रमण दर 10 प्रतिशत पर आ गई है। संक्रमण दर घटी है। 24 घंटे में 74 हजार टेस्ट किए गए है।
यूपी-बिहार में बंद तो महाराष्ट्र में खुले हैं स्कूल
बता दें कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर के आने की आशंका से राज्य के शिक्षा विभाग ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश के बाद 31 जनवरी तक स्कूल बंद रखने का आदेश दिया था। उत्तर प्रदेश, बिहार में 6 फरवरी तक स्कूल बंद हैं। वहीं महाराष्ट्र में 24 जनवरी से और उत्तराखंड में 31 जनवरी से स्कूल ओपन हो चुके हैं।
नई गाइडलाइन पढ़िए
1. एक फरवरी से 10वीं से लेकर 12वीं तक के स्कूल खोलेंगे। हालांकि 50% क्षमता से लगेंगी क्लासेस।
2. शादियों में मेहमानों की संख्या की लिमिट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शादी समारोह में 250 लोग शामिल हो सकते हैं।
3. किसी भी सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक आयोजन 50% कैपेसिटी के साथ कर सकते हैं।
4. जुलूस, रैली, राजनीतिक और सामाजिक सभा प्रतिबंधित रहेगी।
5. राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, एजुकेशनल और मनोरंजन जैसे कार्यक्रम खुले मैदान में 250 की संख्या में हो सकेंगे।
6. नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा।
7. बिना मास्क के देखे गए तो कानूनी कार्रवई की जाएगी।