बता दें कि 11 जून को राज्यपाल लालजी टंडन को बुखार और यूरिन की समस्या थी। इस दौरान उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हुई परिवार के लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था। जहां उनकी कोरोना जांच भी हुई है जो रिपोर्ट नेगिटिव आई है।
भोपाल. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनको फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है। शनिवार रात में ही डॉक्टरों को उनका आपरेशन करना पड़ा था। अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि, अब हालत पहले से बेहतर है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रही है।
कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
बता दें कि 11 जून को राज्यपाल लालजी टंडन को बुखार और यूरिन की समस्या थी। इस दौरान उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हुई परिवार के लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था। जहां उनकी कोरोना जांच भी हुई है जो रिपोर्ट नेगिटिव आई है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जाना था हालाचाल
रविवार के दिन उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन का हालचाल की खबर ली थी। सीएम ने राज्यपाल के जल्दी ठीक होने के लिए भगवान श्रीराम से प्रार्थना भी की है।