वेंटिलेटर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन, ऑपरेशन के बाद भी हालत नाजुक

Published : Jun 15, 2020, 07:42 PM ISTUpdated : Jun 15, 2020, 07:44 PM IST
वेंटिलेटर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन, ऑपरेशन के बाद भी हालत नाजुक

सार

बता दें कि 11 जून को राज्यपाल लालजी टंडन को बुखार और यूरिन की समस्या थी। इस दौरान उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हुई परिवार के लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था। जहां उनकी कोरोना जांच भी हुई है जो रिपोर्ट नेगिटिव आई है।  

भोपाल. मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उनको फिलहाल वेंटिलेटर पर रखा गया है। शनिवार रात में ही डॉक्टरों को उनका आपरेशन करना पड़ा था। अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने बताया कि, अब हालत पहले से बेहतर है। डॉक्टरों की टीम लगातार उनकी मॉनिटरिंग कर रही है।

कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव
बता दें कि 11 जून को राज्यपाल लालजी टंडन को बुखार और यूरिन की समस्या थी। इस दौरान उन्हें सांस लेने में भी परेशानी हुई परिवार के लोगों ने हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया था। जहां उनकी कोरोना जांच भी हुई है जो रिपोर्ट नेगिटिव आई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जाना था हालाचाल
रविवार के दिन उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल पहुंचकर राज्यपाल लालजी टंडन का हालचाल की खबर ली थी। सीएम ने राज्यपाल के जल्दी ठीक होने के लिए भगवान श्रीराम से प्रार्थना भी की है।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं