कोरोना पर राजनीति: MP के गृहमंत्री का विवादित बयान-'कांग्रेस शासित प्रदेशों से देश में फैला कोविड'

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर यह बयान दिया है। गृहमंत्री ने कहा कि ''देश में जहां-जहां भी कांग्रेस की सरकार है वहां कोरोना सबसे ज्यादा फैला है। इसके बाद इन्हीं प्रदेशों से दूसरे राज्यों में यह महामारी फैली है। क्योंकि सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में कोरोना फैला हुआ है''।

Asianet News Hindi | Published : May 11, 2021 10:06 AM IST

भोपाल (मध्य प्रदेश). पूरा देश इस समय कोरोना वायरस जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहा है। हजारों लोगों की सांसे थम चुकी हैं तो लाखों लोग अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं। इस संकट की घड़ी में भी नेता विवादित बयान देने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बयान दिया है कि ''कांग्रेस शासित प्रदेशों से ही देश में कोरोना फैला है।

'जहां-जहां कांग्रेस की सरकार वहां कोरोना सबसे ज्यादा '
दरअसल, मंगलवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर यह बयान दिया है। गृहमंत्री ने कहा कि ''देश में जहां-जहां भी कांग्रेस की सरकार है वहां कोरोना सबसे ज्यादा फैला है। इसके बाद इन्हीं प्रदेशों से दूसरे राज्यों में यह महामारी फैली है। क्योंकि सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और पंजाब में कोरोना फैला हुआ है''।

Latest Videos

''अंर्तमुखी होकर सोचो, तो अच्छा रहेगा''
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा इसके लिए हम किसी को दोष नहीं देते हैं, क्योंकि यह वैश्विक महामारी है, लेकिन जिस तरह से सब मध्यप्रदेश सरकार पर सवाल उठा रहे हैं, सोशल मीडिया पर पोस्ट किए जा रहे हैं, अपने वीडियो बनाकर जारी किए जा रहे हैं, इसके बारे में अंर्तमुखी होकर सोचो, तो अच्छा रहेगा।

महाराष्ट्र कांग्रेस ने दिया करारा जवाब 
गृहमंत्री का विवादित बयान देने के बाद कांग्रेस के कई नेताओं ने नरोत्तम मिश्रा पर जमकर निशाना साधा।  महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत कहा कि भाजपा नेताओं की यह पुरानी आदत है, वह अपना बचाव करने के लिए दूसरों पर आरोप लगाने लगती है। चाहे फिर उनकी कही बात का कोई आधार ही क्यों ना हो। सत्ता में बैठे भाजपा के नेता अपनी गलतियों का ठीकरा दूसरे के सिर पर फोड़ते हैं। मध्यप्रदेश की इस हालत के जिम्मेदार यही नेता हैं, जिन्होंने समय रहते हुए लॉकडाउन नहीं लगाया। क्योंकि वह कांग्रेस के हाथ से सत्ता छीनने में व्यस्थ थे। इसके बाद उनको चुनाव दिख रहा था। अगर सही समय पर लॉकडाउन लगाया होता तो आज ऐसे हालात नहीं होते।

कमलनाथ ने सीएम शिवराज पर साधा निशाना
वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा था। कमलनाथ ने कहा है कि ''कोरोना की इस महामारी में मध्यप्रदेश में एक नये तरीक़े का माफिया सामने आया है वो है “रेमड़ेसिविर माफिया“?जिसने इस संकट काल में कई लोगों की जाने ली है, कई ज़रूरतमंद लोगों को लूटा है, कई लोगों को ठगा है, कई परिवारों को बर्बाद किया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts