MP के गृहमंत्री का जावेद अख्तर पर हमला, कहा-वो टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं, यहां अपनी कलाकारी ना करें

 मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने गीतकार जावेद अख्तर के पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर हमला बोला है। गृहमंत्री ने कहा जावेद अख्तर जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं। 

भोपाल. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने गीतकार जावेद अख्तर (javed akhtar) के पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर हमला बोला है। गृहमंत्री ने कहा जावेद अख्तर जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा से संवेदशीन मामले पर घटिया मानसिकता दिखाते जाहिलों की बात करते हैं। साथ ही कहा यहां वह अपनी कलाकारी नहीं दिखाइए।

'जावेद अख्तर यहां कलाकारी नां दिखाएं'
बता दें कि  गृह मंत्री मिश्रा ने जावेद अख्तर से यहां तक कहा कि आप कला जगत से हैं, कलाकार हैं, इसलिए कला करें, ना कि यहां पर कलाकारी करें। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जावेद अख्तर ने मुंबई बम धमाकों जैसी घटनाओं पर एक भी शब्द नहीं बोला। ऐसे मामलों पर इनकी जुबान पर ताले लग जाते हैं। अब ये लोग प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चूक का मामला उठा रहे हैं। इसलिए अच्छा है जावेद अख्तर कलाकार हैं तो कला पर ध्यान दें।

Latest Videos

जानिए जावेद अख्तर ने क्या कहा था...
नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर जावेद अख्तर ने बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि अपनी जान को खतरे में पड़ता देख पीएम राष्ट्रपति से तो मिल सकते हैं, लेकिन जब 20 करोड़ भारतीयों के संहार की बात की जाती है, तब प्रधानमंत्री एक शब्द भी खर्च करना जरूरी नहीं समझते। जबकि वह एक बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठे थे जिसे LMG थामे बॉडीगार्ड्स ने घेरा हुआ था। इसी को लेकर गृहमंत्री मिश्रा ने पलटवार किया है।

'दिग्विजय सिंह कांग्रेस के लिए दीमक की तरह'
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जावेद अख्तर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिहं पर भी जमकर निशाना साधा। मिश्रा ने कहा-कांग्रेस देश के लिए दीमक और दिग्विजय सिंह कांग्रेस के लिए दीमक की तरह हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जर्जर स्थिति इसका जीवंत उदाहरण है। एक दिन पहले दिग्विजय ने गोपाल गोडसे के हवाले से आरएसएस की तुलना दीमक से की थी।   

यह भी पढ़ें-MP में कोरोना नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं: गृहमंत्री का ऐलान, मास्क नहीं लगाने वालों को जेल में डालेंगे

यह भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह ने दीमक से की RSS की तुलना, कहा- हम ऐसे संगठन से लड़ रहे, जो ऊपर से दिखता ही नहीं

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News