MP के गृहमंत्री का जावेद अख्तर पर हमला, कहा-वो टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं, यहां अपनी कलाकारी ना करें

Published : Jan 11, 2022, 06:26 PM ISTUpdated : Jan 11, 2022, 07:03 PM IST
MP के गृहमंत्री का जावेद अख्तर पर हमला, कहा-वो टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं, यहां अपनी कलाकारी ना करें

सार

 मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने गीतकार जावेद अख्तर के पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर हमला बोला है। गृहमंत्री ने कहा जावेद अख्तर जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं। 

भोपाल. मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने गीतकार जावेद अख्तर (javed akhtar) के पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए जमकर हमला बोला है। गृहमंत्री ने कहा जावेद अख्तर जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं। प्रधानमंत्री की सुरक्षा से संवेदशीन मामले पर घटिया मानसिकता दिखाते जाहिलों की बात करते हैं। साथ ही कहा यहां वह अपनी कलाकारी नहीं दिखाइए।

'जावेद अख्तर यहां कलाकारी नां दिखाएं'
बता दें कि  गृह मंत्री मिश्रा ने जावेद अख्तर से यहां तक कहा कि आप कला जगत से हैं, कलाकार हैं, इसलिए कला करें, ना कि यहां पर कलाकारी करें। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जावेद अख्तर ने मुंबई बम धमाकों जैसी घटनाओं पर एक भी शब्द नहीं बोला। ऐसे मामलों पर इनकी जुबान पर ताले लग जाते हैं। अब ये लोग प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चूक का मामला उठा रहे हैं। इसलिए अच्छा है जावेद अख्तर कलाकार हैं तो कला पर ध्यान दें।

जानिए जावेद अख्तर ने क्या कहा था...
नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर जावेद अख्तर ने बयानबाजी की थी। उन्होंने कहा था कि अपनी जान को खतरे में पड़ता देख पीएम राष्ट्रपति से तो मिल सकते हैं, लेकिन जब 20 करोड़ भारतीयों के संहार की बात की जाती है, तब प्रधानमंत्री एक शब्द भी खर्च करना जरूरी नहीं समझते। जबकि वह एक बुलेटप्रूफ गाड़ी में बैठे थे जिसे LMG थामे बॉडीगार्ड्स ने घेरा हुआ था। इसी को लेकर गृहमंत्री मिश्रा ने पलटवार किया है।

'दिग्विजय सिंह कांग्रेस के लिए दीमक की तरह'
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जावेद अख्तर के साथ-साथ मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिहं पर भी जमकर निशाना साधा। मिश्रा ने कहा-कांग्रेस देश के लिए दीमक और दिग्विजय सिंह कांग्रेस के लिए दीमक की तरह हैं। मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जर्जर स्थिति इसका जीवंत उदाहरण है। एक दिन पहले दिग्विजय ने गोपाल गोडसे के हवाले से आरएसएस की तुलना दीमक से की थी।   

यह भी पढ़ें-MP में कोरोना नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं: गृहमंत्री का ऐलान, मास्क नहीं लगाने वालों को जेल में डालेंगे

यह भी पढ़ें-दिग्विजय सिंह ने दीमक से की RSS की तुलना, कहा- हम ऐसे संगठन से लड़ रहे, जो ऊपर से दिखता ही नहीं

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Abhyudaya MP Growth Summit: अटल जयंती पर ग्वालियर से निवेश-रोजगार की नई उड़ान
'अभ्युदय' मध्यप्रदेश ग्रोथ समिट: 'रीजनल इन्वेस्टमेंट कॉन्क्लेव है MP के संतुलित विकास की मजबूत नींव'- अमित शाह