कोरोना का विस्फोट: एक ही परिवार के 27 लोग पॉजिटिव, 5 साल के बच्चे से लेकर 85 वर्ष के बुजुर्ग तक संकमित

Published : Jul 07, 2020, 05:49 PM IST
कोरोना का विस्फोट: एक ही परिवार के 27 लोग पॉजिटिव, 5 साल के बच्चे से लेकर 85 वर्ष के बुजुर्ग तक संकमित

सार

मध्य प्रदेश में इंदौर शहर सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित है। जहां मरीजों की संख्या 5 हजार पहुंचने वाली है। एक बार फिर शहर में संक्रमण तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है। यहां  एक परिवार के 27 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

इंदौर. मध्य प्रदेश में इंदौर शहर सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित है। जहां मरीजों की संख्या 5 हजार पहुंचने वाली है। एक बार फिर शहर में संक्रमण तेजी से फैलता दिखाई दे रहा है। यहां  एक परिवार के 27 सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 85 साल के बुजुर्ग से लेकर 5 साल के बच्चो को भी महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है। 

प्रशासन ने पूरे मोहल्ले को किया सील
दरअसल, सोमवार रात हातोद के भोई मोहल्ला में रहने वाले परिवार के 27 सदस्यों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कुछ दिन पहले इसी परिवार  के दो लोग संक्रमित पाए गए थे। संक्रमित परिवार मछली बेचने का व्यवसाय करता है। जैसे ही लोगों को यह खबर पता चली तो हड़कंप मच गया, स्वास्थ्य विभाग ने पूरे मोहल्ले को सील कर दिया है।

सड़क किनारे बिकने वाली सब्जियों पर लगाया प्रतिबंध
प्रशासन ने मुहल्ले के आसपास के एरिया में सड़क किनारे बिकने वाली सब्जियों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके साथ तालाबों में मछली पकड़ने पर भी रोक लगा दी है। संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए शहर की एमटीएच अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। वह स्वास्थ्य विभाग इस परिवार के संपर्क में आए लोगों का पता लगा रहा है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं