MP में ओमिक्रॉन की एंट्री बढ़ाई टेंशन, इंदौर में एक साथ 8 लोगों में मिला नया वैरिएंट, विदेश से लौटे हैं सभी

गृहमंत्री ने बताया कि विदेश से तीन हजार लोग इंदौर आए थे। इसमें से एक हजार लोगों की जांच की गई थी, जिसमें 26 लोग पॉजिटिव मिले थे। सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली भेजा गया था। इसमें से 8 लोगों में ओमिक्रॉन पाया गया। 6 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं

इंदौर : कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron)  मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) तक पहुंच गया है। प्रदेश में इस खतरनाक वैरिएंट की एंट्री ने खतरे की घंटी बजा दी है। इंदौर (Indore) में ओमिक्रॉन के एक साथ आठ मरीजों से मिलने से हड़कंप मच गया है। इसमें से 6 ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, जबकि दो का इलाज अभी चल रहा है। रविवार को इसकी जानकारी प्रदेश के गृहमंत्री और इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने दी।

विदेश से आए थे सभी
गृहमंत्री ने बताया कि विदेश से तीन हजार लोग इंदौर आए थे। इसमें से एक हजार लोगों की जांच की गई थी, जिसमें 26 लोग पॉजिटिव मिले थे। सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए दिल्ली (delhi) भेजा गया था। इसमें से 8 लोगों में ओमिक्रॉन पाया गया। 6 लोग ठीक होकर अस्पताल से अपने घर जा चुके हैं जबकि दो अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं। सभी 26 की कॉनैटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। 

Latest Videos

828 में वैरिएंट ऑफ कंसर्न
प्रदेश में अब तक होल जीनोम सिक्वेंसिंग के 2 हजार एक सौ 56 सैंपल की रिपोर्ट मिली है। इसमें से 828 में वैरिएंट ऑफ कन्सर्न मिला है। डेल्टा प्लस म्यूटेशन के 14, यूके स्ट्रेन (अल्फा) के 79, ट्रिपल म्यूटेशन (डेल्टा) के 735 और 8 ओमिक्रॉन वैरिएंट के हैं। स्वास्थ्य विभाग नए वैरिएंट को लेकर अलर्ट है। हर तरह के ऐहतियात बरते जा रहे हैं।

इंदौर में फिर बढ़ रहा खतरा
मध्यप्रदेश में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान कुल 41 केस आए हैं। जिनमें सबसे ज्यादा इंदौर में 19 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि भोपाल (bhopal) में 11 मरीज मिले हैं। इसके अलावा उज्जैन में 5, खरगोन में 2, सिंगरौली, बालाघाट, मंदसौर और दतिया में एक-एक मरीज मिले हैं। प्रदेश में अभी 252 एक्टिव केस हैं। इसमें से अकेले इंदौर में ही आधे केस हैं। बता दें कि अब जो नए मरीज मिल रहे हैं उनमें अधिकांश ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं।

इसे भी पढ़ें-MP में डराने लगा कोरोना: CM शिवराज ने लगाया नाइट कर्फ्यू, नए साल के जश्न पर भी लगाई पाबंदी

इसे भी पढ़ें-मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव पर लगी रोक, शिवराज कैबिनेट की बैठक में बनी सहमति, राज्यपाल को भेजा गया प्रस्ताव

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'