दोपहर में मूर्ति की स्थापना..रातभर भगवान के पास रहे भक्त..सुबह शिवलिंग और नंदी गायब..दिलचस्प मामला


भोपाल के सुरेंद्र मीणा ने सोमवार को तीन दिन पूजा पाठ होने के बाद शिवलिंग की स्थापना करवाई थी। जिसके लिए वह कुछ दिन पहले जयपुर से 22 हजार रुपए की यह मूर्ति खरीदकर लाए थे। लेकिन मंगलवार सुबह देखा तो वह मूर्ति गायब थी।

भोपाल. अभी तक आपने रुपयों और गहनों के अलावा कीमती समान की चोरी की खबरें सुनी होंगी। लेकिन मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बड़ा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां चोरों ने भगवान शिव की मूर्ति ही चुरा डाली। दिलचस्प बात यह है कि दोपहर में शिवलिंग की स्थापना हुई थी और रातभर भक्त भगवान के पास सोते रहे। लेकिन जब सुबह उन्होंने देखा तो वहां से शिवलिंग और नंदी गायब थे।

3 दिन तक चली पूजा, चौथे दिन गायब हो गए भगवान
दरअसल, भोपाल में करोंद इलाके से लगा पिपलिया बाज खां गांव है, जहां के रहने वाले सुरेंद्र मीणा ने अपने आसपास और परिवारवालों के साथ सोमवार को तीन दिन पूजा पाठ होने के बाद शिवलिंग की स्थापना करवाई थी। जिसके लिए वह कुछ दिन पहले जयपुर से 22 हजार रुपए की कीमत की यह मूर्ति खरीदकर लाए थे। लेकिन मंगलवार सुबह देखा तो वह मूर्ति वहां नहीं दिखाई दी। क्योंकि उसको चोर चुराकर ले गए। इसकी शिकायत पीड़ित युवक ने पुलिस से भी की।

Latest Videos

मूर्ति चोरी होने के पीछे लग रही ये वजह
बता दें की सुरेंद्र मीणा की जहां पर मैंने मूर्ति की स्थापना की थी वो करीब 10 एकड़ 62 डिसमिल जमीन मेरी है। जहां बंदोबस्त में उनकी कुछ जमीन चली गई।  लेकिन अब इस जमीन पर एक पटवारी और कुछ लोग जबरन कब्जा करना चाह रहे हैं। वह लोग यहां पर बने एक नाले की जमीन पर अवैध कब्जा कर रहे हैं। क्योंकि इसी से लगी कुछ सरकारी जगह पड़ी हुई है। जिसके वह मालिक बनाना चाहते हैं।  इसलिए मैंने अपनी ही जमीन और सरकारी जमीन की सरहद पर एक चबूतरा बनाकर भगवान शिव की स्थापना करना चाही, जिसका वह विरोध कर रहे थे। ऐसे मुझे अशंका है कि वही लोग शिवलिंग को चुराकर ले गए होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi