कमलनाथ की फिसली जुबान, BJP महिला प्रत्याशी को कहा 'आइटम', CM शिवराज ने दिया ये जवाब...

Published : Oct 18, 2020, 07:07 PM ISTUpdated : Oct 18, 2020, 07:09 PM IST
कमलनाथ की फिसली जुबान,  BJP महिला प्रत्याशी को कहा 'आइटम', CM शिवराज ने दिया ये जवाब...

सार

कमलनाथ के इस बयान के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- खुद को ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ बताने वाले ऐसी ‘अमर्यादित भाषा’ का प्रयोग कर रहे हैं?  नवरात्रि के पावन पर्व पर आपके बयान से आपकी ओछी मानसिकता झलकती है।  

डबरा. मध्य प्रदेश उपचुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, वैसी ही नेताओं की बयान बाजी तेज होती जा रही है। प्रचार-प्रसार के दौरान उनकी जुबान इस तरह फिसल रही है कि वो सारी मर्यादा को ताक पर रख रहे हैं। अब नया मामला कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री से जुड़ा है, जिन्होंने अपनी रैली में जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी की महिला उम्मीदवार पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते 'आइटम' बता दिया। कमलनाथ की इस टिप्पणी के बाद उनका बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और वो लगातार बीजेपी समर्थकों द्वारा ट्रोल किए जा रहे हैं।

कमलनाथ ने इमरती देवी को कह डाला आइटम
दरअसल, रविवार को डबरा में एक चुनावी रैली थी, जिसमें कमलनाथ कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र  के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने मंच से भाषण देते हुए कहा कि 'सुरेंद्र राजेश हमारे उम्मीदवार हैं, सरल स्वभाव के सीधे साधे हैं, यह उसके जैसे नहीं है, क्या है उसका नाम? मैं क्या उसका नाम लूं आप तो उसको मुझसे ज्यादा अच्छे से जानते हैं, आपको तो मुझे पहले ही सावधान कर देना चाहिए था, 'यह क्या आइटम है'।

सीएम शिवराज ने कमलनाथ को दिया ये जवाब
कमलनाथ के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के सभी नेताओं ने उनपर जमकर हमला बोला। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ के बयान की निंदा करते हुए कहा- खुद को ‘मर्यादा पुरुषोत्तम’ बताने वाले ऐसी ‘अमर्यादित भाषा’ का प्रयोग कर रहे हैं?  नवरात्रि के पावन पर्व पर देश नारी की उपासना कर रहा है, ऐसे में आपके बयान से आपकी ओछी मानसिकता झलकती है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी