कमलनाथ की सभा में जा रहे कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे दोनों नेता

Published : Oct 18, 2020, 02:04 PM ISTUpdated : Oct 18, 2020, 02:09 PM IST
कमलनाथ की सभा में जा रहे कांग्रेस के दो पूर्व मंत्रियों का हुआ एक्सीडेंट, बाल-बाल बचे दोनों नेता

सार

मध्य प्रदेश के उपचुनाव में प्रदेश की दोनों ही पार्टियां जमकर रैलियां करने में जुटी हुई हैं। इसी दौरान डबरा में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा आयोजित थी। जिसमें शामिल होने जा रहे दो पूर्व मंत्रि बालेंदु शुक्ला और भगवान सिंह  का सड़का हादसा हो गया।

डबरा. मध्य प्रदेश के उपचुनाव में प्रदेश की दोनों ही पार्टियां जमकर रैलियां करने में जुटी हुई हैं। इसी दौरान डबरा में रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा आयोजित थी। जिसमें शामिल होने जा रहे प्रदेश के दो पूर्व मंत्री बालेंदु शुक्ला और भगवान सिंह का सड़का हादसा हो गया। इस सड़क दुर्घटना में दोनों नेताओं को गंभीर चोटें आई हैं।

एक ही कार में बैठे थे दोनों नेता
दरअसल, यह हादसा डबरा के शमशाद टेकरी के पास हुआ। जहां एक कार में सवार बालेंदु शुक्ला और भगवान सिंह की गाड़ी अचानक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। आनन-फानन में दोनों पूर्व मंत्रियों और अन्य लोगों को ग्वालियर के जेएएच ट्रॉमा सेंटर भर्ती कराया गया। सही समय पर उपचार शुरू होने से हालात में सुधार है।

कार अनियंत्रित होकर डिवाइवार से जा टकराई
राहगीरों का कहना है कि अचानकर कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइवर से जा टकराई। हालांकि बाद में चालक ने कार पर काबू कर लिया। इस तरह इमरजेंसी ब्रेक लगाने से बड़ा हादसा होने से बच गया। गनीमत यह रही कि जिस वक्त गाड़ी टकराई थी उस दौरान सामने से कोई वाहन नहीं आ रहा था। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी