करोड़ों का मालिक निकला एक कांस्टेबल, कारों का काफिला और बंगले देख अफसरों के भी उड़े होश

लोकायुक्त टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में जबलपुर के कांस्टेबल सच्चिदानंद सिंह के घर और फार्म हाउस पर  छापा मारा। जिसके पास से करोड़ों की संपत्ति और दर्जनों वाहनों का काफिला मिल है।

Asianet News Hindi | Published : Nov 3, 2021 8:25 AM IST / Updated: Nov 03 2021, 01:57 PM IST

जबलपुर (मध्य प्रदेश). एक कांस्टेबल की सैलरी इतनी होती कि वह ठीक से सिर्फ अपना परिवार का खर्च ही चला सकता है। नौकरी के अंतिम पड़ाव में जाकर एक मकान और एक कार मुश्किल से ले पाता है। लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर का एक आक्षक ने इतनी कमाई कि जिसका कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है। जब लोकायुक्त टीम (Lokayukta raids)ने छापा मारा और उसका काला चिठ्ठा सामने आया तो वह करोड़ों की संपत्ति का मालिक निकला। सिपाही की कमाई देखकर अधिकारी भी दंग रह गए।

वहानों का काफिला देख अधिकारियों के उड़े होश
दरअसल, लोकायुक्त टीम ने आय से अधिक संपत्ति मामले में यह छापा कांस्टेबल सच्चिदानंद सिंह के घर और फार्म हाउस पर मंगलवार को  मारा। जिसकी कार्रवाई अभी भी जारी है। जिसके पास से करोड़ों की संपत्ति और दर्जनों वाहनों का काफिला मिल है। इतना ही नहीं उसके पास से लाखों के सोने-चांदी के गहने और कई एकड़ जमीन भी मिली है। आरोपी सिपाही के कई शहरों में मकान और प्लाट भी हैं।

Latest Videos

आरक्षक ने की इतनी कमाई जो अधिकार भी नहीं कर सके
बता दें कि आरोपी कांस्टेबल जबलपुर के तिलवारा घाट थाने में प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ है। सच्चिदानंद सिंह 1995 में मध्य प्रदेश पुलिस सेवा में आया था। तब से लेकर अब तक वह बरगी संभाग के ही कई थानों तैनात रहा। आरोपी ने करोड़ों की यह कमाई आरक्षक रहते हुए की है। वह इतनी संपत्ति का मालिक है कि जो किसी बड़े अधिकारी के पास नहीं होती है।

अभी और भी काली कमाई निकलेगी
मामले की जांच कर रहे अधिकारियों का कहना है कि आरोपी सिपाही के बगंले की कीमत लाखों में है। उसके सभी मकान और फार्म हाउस के अलवा बैंक खाते तलाशे जा रहे हैं। साथ ही कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और लॉकर भी देखे जाएंगे। लोकायुक्त टीम सिपाही के पास से मिली संपत्ती की गिनती कर रही है। अभी और भी काली कमाई उसके पास से निकल सकती है। फिलहाल कार्रवाई जारी है 

Reet Result 2021: रीट का रिजल्ट घोषित, कैंडिडेट्स ऐसे देखें अपना स्कोरकार्ड, 31 हजार पदों पर होगी भर्ती

ये बेहद दुखद: REET एग्जाम के बाद लड़की ने किया सुसाइड, आखिरी शब्द-पेपर अच्छा गया है सिलेक्शन हो जाएगा

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee