- Home
- States
- Rajasthan
- ये बेहद दुखद: REET एग्जाम के बाद लड़की ने किया सुसाइड, आखिरी शब्द-पेपर अच्छा गया है सिलेक्शन हो जाएगा
ये बेहद दुखद: REET एग्जाम के बाद लड़की ने किया सुसाइड, आखिरी शब्द-पेपर अच्छा गया है सिलेक्शन हो जाएगा
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, यह दुखद घटना 28 सितंबर को घटी। जहां 22 वर्षीय सुमन कंवर नाम की लड़की ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुमन किराए का कमरा लेकर जोधपुर में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। पाली में रहने वाले जब उसके माता-पिता को इस घटना के बारे में पता चला तो उनके होश उड़ गए।
युवती के परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी पढ़ने में बहुत होशियार थी। वह आईएएस अफसर बनना चाहती थी। इसलिए वो अपनी सहेली के साथ किराए से रूम में रहती थी। उसने पोस्ट ग्रेजुएशन के बाद उसने बीएड किया था। जांच में पता चला है कि जिस वक्त सुमन ने यह कदम उठाया उस दौरान उसकी सहेली गांव गई हुई थी।
जोधपुर पुलिस को सुमन के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें करीब 35 बार एक ही लाइन लिखी है। जिसमें लिखा-रीट एग्जाम अच्छा गया है, सिलेक्शन जरूर हो जाएगा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि छात्रा ने आखिर किस वजह से सुसाइड किया है।
कहां बूढ़े माता-पिता बेटी के आईएएस बनने का सपना देख रहे थे। लेकिन जब से इस घटना के बारे में पता चला है तो वह सदम में हैं। उनको यकीन ही नहीं हो रहा है कि उनकी होनहार बेटी ऐसा भी कर सकती है। उनका कहना है कि जरुर उसके साथ कोई साजिश हुई है।
मृतका के पिता भीकसिंह के दो बेटियां थीं एक सुमन और दूसरी प्रेरण। प्रेरणा 12वीं में पढ़ती है, जबकि सुमन पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुकी थी। पिता करीब 80 साल के हो चुके हैं। घर की आर्थिक स्थिति ज्यादा अच्छी नहीं, परिवार को बस इतना इंतजार था कि कब सुमन की नौकरी लग जाए। लेकिन वह तो सपना पूरा करने से पहल ही दुनिया को छोड़ गई।