मंदसौर में मंदिर जा रहीं तीन महिलाएं चंबल में डूबीं, नदी पार करते वक्त हुआ हादसा, गांव में पसरा मातम

दो सगी बहनें मोहन बाई और रामी बाई, बहू कारी बाई के साथ गांव तोला खेड़ी से नदी पार कर बर्डिया ऊंचा मंदिर में दर्शन करने जा रहीं थी। तभी रास्ते में यह हादसा हो गया और तीनों महिलाएं नदी में डूब गईं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 2, 2022 11:41 AM IST / Updated: Jan 02 2022, 05:19 PM IST

मंदसौर : मध्यप्रदेश (madhya pradesh) के मंदसौर (mandsaur) में मंदिर जा रहीं तीन महिलाएं नदी में डूब गई। घटना शामगढ़ थाना क्षेत्र के  तोलाखेड़ी की है। घटना शामगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चंदवासा चौकी का मामला है। तीनों महिलाओं के डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। घंटों मशक्कत के बाद टीम ने तीनों की लाश बरामद की है। वहीं हादसे के बाद से ही गांव में मातम फैसल गया है।

कैसे हुआ हादसा
तीनों महिलाएं गांव तोला खेड़ी से नदी पार कर बर्डिया ऊंचा मंदिर में दर्शन करने जा रही थीं। गहरे पानी में जाने से तीनों डूब गईं। महिलाओं को डूबता देख नदी किनारे खड़े लोगों पहले बचानेकी कोशिश की लेकिन जब वे सफल नहीं हुए तो पुलिस को सूचना दी। आसपास के ग्रामीणों ने पुलिस की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। जब तक इन्हें बाहर निकाला जाता तीनों की मौत हो चुकी थी।

Latest Videos

एक ही परिवार की थीं महिलाएं
हादसे में जान गंवाने वाली तीन महिलाएं एक ही परिवार से हैं। ग्राम तोलाखेड़ी की रहने वाली सगी बहनें मोहन बाई पति गोपाल धनगर और रामी बाई पति रमेश धनगर दोनो की उम्र करीब 55 साल के साथ घटना में बहू कारी बाई पति गोवर्धन धनगर उम्र करीब 32 साल की मौत हुई है। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।  

गांव में मातम
वहीं, तीनों के डूबने की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण नदी किनारे पहुंच गए। काफी देर के बाद जब तीनों का शव नदी से निकाला गया तो परिवार में कोहराम मच गया। वहीं एक ही गांव की तीन महिलाओं की इस तरह हादसे में मौत से गांव में दुख का माहौल है।

इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश में बड़ा हादसा: 15 फीट नीचे नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, हादसे में 3 लोगों की मौत और 28 घायल

इसे भी पढ़ें-दिल को छू लेने वाली खबर:3 साल के मासूम की मौत, लेकिन उसकी आंखें देखेंगी दुनिया..पेरेंट्स ने लिया शानदार फैसला

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts