
अशोकनगर. मध्य प्रदेश से एक अजब तस्वीर सामने आई है, जहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक मंत्री को मोबाइल पर बात करने के लिए झूले पर बैठ 50 फीट ऊपर जाना पड़ रहा है। फिर वहीं बैठकर वह अपने क्षेत्र की जनता की परेशानियों को हल करते हैं। सोशल मीडिया पर मंत्री की यह तस्वीर खूब वायरल हो रही है।
सिग्नल नहीं तो मंत्री ने ढूढ़ निकाला लाजवाब तरीका
दरअसल, यह अनोखा वाकया मूंगावली विधानसभा के सुरेल गांव के पास देखने को मिल रहा है। जहां शिवराज सरकार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव को मोबाइल पर बात करने के लिए रोज 50 फीट की ऊंचाई पर चढ़ना होता है। गांव में नेटवर्क सिग्नल नहीं होने के कारण मंत्री जी ने अधिकारियों से बात करने के लिए सबसे हटकर तरीका निकाला है।
9 दिन तक मंत्री जी को बात 50 फीट ऊपर जाना होगा
बत दें कि मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव अपनी विधानसभा के पास आमखो में यज्ञ और भागवत कथा का आयोजन करा रहे हैं। जहां उनको करीब 9 दिन तक यहां बिताना है। यहां भी रोज उनके पास सैकड़ों लोग परेशानियां लेकर आते हैं। लेकिन यहां पर सबसे बड़ी दिक्कत है मोबाइल सिग्नल की जो कि मिलता ही नहीं है। ऐसे में यादव ने यह लाजवाब तरीका ढूढ़ निकाला है। जिसके जरिए वह बात कर सकें।
सरकार के खोखले वादों की खुली पोल
बताया जाता है कि मंत्री जी रोजाना कीरब दो घंटे तक इस झूले पर 50 फीट ऊंचाई हवा में झूलते रहते हैं। साथी यहीं से वह अपना डेली का रूटीन और अफसरों को दिशा-निर्देश देते रहते हैं। लेकिन असलियत यह है कि उनके क्षेत्र में इतना भी विकास नहीं हो पाया है कि ठीक से मोबाइल के सिग्नल भी आ सकें। सरकार के सारे वादों को यहां पोल खोल गई। खुद मंत्री जी को इसका सामना करना पड़ रहा है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।