ये क्या बोल गईं MP की महिला विधायक, कहा-आटे में नमक बराबर रिश्वत तो चलती है...इसमें कोई बुराई नहीं

मध्यप्रदेश से बसपा विधायक रामबाई अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। महिला विधायक फिर वह सुर्खियों में हैं। उन्होंने रिश्वत को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि  'आटे में नमक बराबर रिश्वत चलती है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 28, 2021 6:46 AM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश से बसपा विधायक रामबाई अक्सर अपने विवादित बयानों के चलते चर्चा में बनी रहती हैं। महिला विधायक फिर वह सुर्खियों में हैं। उन्होंने रिश्वत को लेकर एक बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि  'आटे में नमक बराबर रिश्वत चलती है, एक हजार रुपए तक की रिश्वत लेने में कोई बुराई नहीं है। 

विधायक ने रिश्वतखोरों के सामने लगाई अपनी चौपाल
दरअसल, दमोह जिले यानि उनके विधानसभा पथरिया से कुछ लोग विधायक रामबाई के पास सरकारी कर्मचारियों की शिकायत लेकर पहुंचे हुए थे। जहां लोगों ने कहा कि पीएम आवास योजना के नाम पर पंचायत सचिव हजारों रुपए रिश्वत की मांग करते हैं। इसके बाद विधायक ने सतऊआ गांव में ग्रमीणों और अधिकारियों के बीच अपनी चौपाल लगाई। जिसमें रिश्वत मांगन वाले रोजगार सहायक निरंजन तिवारी और सचिव नारायण चौबे को भी बुलाया गया था। उन्हीं के सामने विधायक ने गांववालों से मामला बताने को कहा।

Latest Videos

एक हजार रुपए रिश्वत लेना कोई गलत नहीं
विधायक के सामने ग्रामीणों ने कहा कि सचिव सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए किसी से 5 हजार तो किसी से 10 हजार रुपए तक वसूलते हैं। इसी बात पर विधायक रामबाई ने कहा कि ''देखो थोड़ा बहुत पैसे लेना चलता है, लेकिन हजारों रुपए किसी गरीब से ले लेना गलत है। किसी का काम कराने का एक हजार रुपए लेता है तो यह ठीक है। लेकिन ज्यादा लेना गलत है''।

सचिव को विधायक ने दिया तगड़ा जबाव
ग्रामीणों की फरियाद सुनने के बाद विधायक ने रोजगार सहायक सचिव निरंजन तिवारी से कहा कि तुम्हारी बात की जाए तो तुम्हारे घर में तो एक लाख रुपए का बाथरुम बना है। यहां पर तो गरीब बेचारा सवा लाख में पूरा घर बना रहा है। यदि आप उनसे रिश्वत में 10 हजार रुपए मांगते हैं तो शर्म आना चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'