पिता की गन से बेटे ने उड़ाया सिर, इंस्टाग्राम पर लिखा-जब ज्यादा दर्द मिलता है तो खामोश होना पड़ता है

भोपाल में 10वीं के छात्र ने पिता की लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले उसने इमोशनल होकर इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट में लिखा ''जिस इंसान को जब हद से ज्यादा दर्द मिलता है तो वह रोता नहीं सीधे खामोश हो जाता है।'' 
 

भोपाल. सोशल मीडिया के युग में जरा-जरा से बच्चे डिप्रेशन में आकर सुसाइड जैसा खतरनाक कदम उठा लेते हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला मामला मध्य प्रदेश में सामने आया है, जहां 10वीं के छात्र ने पिता की लाइसेंसी रायफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले वह एक सुसाइड नोट भी लिखकर गया है।

पिता की गन से बेटे ने उड़ा लिया अपना सिर 
दरअसल,  हैरान कर देने वाली यह घटना शुक्रवार के दिन राजधानी भोपाल के टीला जमालपुरा इलाके में हुई। जहां कारोबारी अमीन खान के 16 साल के बेटे मोहम्मद अमान ने पिता की गन से अपना सिर उड़ा लिया। गोली की आवाज सुनकर जब घरवाले दौड़कर उसके कमरे में गए तो वह जमीन पर खून से लथपथ हालत में पड़ा था। परिजन उसको तुंरत अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

मरने से पहले इंस्टाग्राम पर लिखा सुसाइड नोट
पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि अमान मरने से पहले अपने इंस्टाग्राम पर सुसाइड नोट लिख कर गया था। उसमें लिखा था, ''जिस इंसान को जब हद से ज्यादा दर्द मिलता है तो वह रोता नहीं सीधे खामोश हो जाता है।'' हालांकि पुलिस अभी तक बच्चे की खुदखुशी के कारण का पता नहीं लगा सकी है।

कुछ दिन पहले दोस्तों के साथ हुआ था झगड़ा
पुलिस ने जब घरवालों से बात की तो मृतक के पिता ने बताया कि उसको घर देर से आने की वजह से कभी डांट जरूर देता था। जिसके चलते वह दो तीन दिन तक उदास रहता था। लेकिन वह ऐसा कर लेगा कभी नहीं सोचा था। उन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले अमान का दोस्तों के साथ कुछ झगड़ा हुआ था। जहां युवकों ने उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया था। पुलिस इऩ दोस्तों का पता लगाकर मामले की जांच कर रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
खुला लॉकर-निकला पोस्टर और सामने आया एक हैं तो सेफ हैं कांग्रेसी वर्जन #Shorts #RahulGandhi
किसी पर नहीं आई झांसी अग्निकांड के जांच की आंच, आखिर क्यों नहीं हुआ अब तक ये एक काम?