
उज्जैन (मध्य प्रदेश). बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसे देखकर और सुनकर हर कोई हैरत में पड़ गया है। यहां एक बुजुर्ग भिखारी ने अचानक रेलवे स्टेशन पर नोटों की बारिश कर दी। प्लेटफार्म पर जब यात्रियों ने भिखारी के चारों तरफ इतनी संख्या में बिखरे नोटों को देखा तो उनकी आखें फटी रह गईं। लोगों ने इसकी सूचना रेलवे पुलिस को दी। जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची तो लेकिन वह भी यह नजारा देख कर चकित रह गए।
भिखारी को देख लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली
दरअसल, चौंकाने वाली यह घटना नागदा रेलवे स्टेशन की है। जहां जहां एक बुजुर्ग भिखारी प्लेटफार्म पर बैठा हुआ था और उसके आसपास 100, 500 और 50 के नोट बिखरे पड़े थे। भिखारी की ऐसी हालत थी कि कोई यकीन नहीं कर पा रही था कि यह नोट उसी के हैं। इतना ही नहीं जीआरपी को भी इस पर भरोसा नहीं हो रहा था, इसिलए जवानों ने चश्मदीदों से पूछा तो उन्होंने बताया कि भिखारी ने ही इन नोटों की बारिश की है।
सोशल मीडिया पर भिखारी का वीडियो वायरल
नोटों की बारिश को देखकर किसी यात्री ने इसका वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। उसके बाद से यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक भिखारी अपने थेले से नोट उड़ाता दिखाई दे रहा है। नोट उड़ाते उड़ाते उस बुजुर्ग ने प्लेटफॉर्म पर नोटों का ढेर लगा दिया।
बुरहानपुर का रहने वाला है भिखारी
जीआरपी पुलिस ने भिखारी को पकड़ा और उससे पूछाताछ की तो पता चला कि बुजुर्ग मूल रुप से बुरहानपुर का रहने वाला है और काफी मालदार है। जीआरपी को सूचना मिली थी कि नागदा रेलवे स्टेशन पर एक भिखारी का किसी से विवाद चल रहा है। शायद इसी वजह से उसन अपने पास जमां पूंजी को यूं हवा में उड़ा दी। हालांकि बाद में जवानों ने सारे नोट समेटकर भिखारी को सौंप दिए हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।