90 साल की बुजुर्ग महिला का हौसला देख हर शख्स हैरान, ICU के डॉक्टरों ने कहा-दादी आप कमाल की हो

कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है, राजधानी भोपाल में भी अब एक बार फिर से मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच एक राहत की खबर सामने आई है, जहां 90 वर्षीय संक्रमित महिला ICU रहने के बाद कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गई हैं।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 12, 2020 3:33 AM IST / Updated: Jul 12 2020, 09:08 AM IST

भोपाल, कोरोना वायरस लगातार अपना कहर बरपा रहा है, राजधानी भोपाल में भी अब एक बार फिर से मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच एक राहत की खबर सामने आई है, जहां 90 वर्षीय संक्रमित महिला ICU रहने के बाद कोरोना को मात देकर अपने घर लौट गई हैं।

90 साल की महिला ने ऐसे दी कोरोना को मात
दरअसल, शनिवार के दिन भोपाल अशोका गार्डन की रहने वाली अनीषा बी वायरस को हराकर स्वस्थ होकर एम्स से अपने घर पहुंची। अस्पताल से निकलते वक्त वह विक्ट्री साइन दिखाकर लोगों को भरोसा दिलाया की आत्मविश्वास से सब कुछ जीता जा सकता है। अमीना बी का मरीजों से कहना है कि कठिन समय में सबसे ज्यादा जरूरी है खुद पर भरोसा रखना और इरादे मजबूत बनाना

Latest Videos

चलना-फिरना हो गया था बंद, लेकिन नहीं हारी हिम्मत
जानकारी के मुताबिक, अनीषा बी को कफ और सांस लेने में दिक्कत थी, जब उनकी जांच कराई गई तो 27 जुलाई को उनका टेस्ट पॉजिटिव आया। इसके बाद उन्हें भोपाल एम्स में भर्ती कराया गया। हालत खराब होने के चलते उनको 24 घंटे आईसीयू में रखा गया। वह शारीरिक रूप से कमजोर हो चुकी थीं, चलने फिरने में भी दिक्कत होने लगी थी। लेकिन इन सबके बावजूद भी हिम्मत नहीं हारी, जिसकी वजह से उन्होंने उन्होंने कोरोना को हराया।

ऐसे कोरोना पॉजिटिव हो गईं अमीना बी
बता दें कि पिछले दिनों अमीना बी भोपाल शहर से बाहर यात्रा पर गईं थी, जिस दौरान वह किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आ गई थीं। उनकी तबीयत खराब होने लगी थी, जिसके चलते घरवालों ने उन्हें कोरोना संदिग्ध मानते हुए जांच कराई गई तो रिपोर्ट पॉजीटिव आई।

Share this article
click me!

Latest Videos

घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Ratan Tata Death: टाटा परिवार कैसे बना देश का सबसे बड़ा व्यापारिक घराना
Ratan Tata के निधन के बाद Shantanu Naidu ने लिखा भावुक पोस्ट, शब्दों में दिखा न खत्म होने वाला दर्द
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi