भोपाल में एक पुजारी पति ने पत्नी को सब-इंस्पेक्टर बनाया। नौकरी मिलने पर पत्नी ने पति के पारंपरिक पहनावे और पेशे को शर्मनाक बताकर तलाक का नोटिस दिया। कोर्ट में काउंसलिंग के बावजूद पत्नी तलाक पर अड़ी है।
भोपाल: अपनी पूरी कमाई और मेहनत से पत्नी को सब-इंस्पेक्टर बनाने वाले एक पुजारी पति को बदले में तलाक का नोटिस मिला है। पत्नी ने कोर्ट में दी अपनी शिकायत में कहा है कि पति का पारंपरिक पहनावा और रहन-सहन उसके लिए शर्मिंदगी की वजह है। एक मंदिर के पुजारी पति ने शादी के वक्त पत्नी की पुलिस अफसर बनने की इच्छा पूरी करने के लिए दिन-रात मेहनत की। उसने अपनी सारी जमा-पूंजी पत्नी की पढ़ाई और परीक्षा की तैयारी पर खर्च कर दी।
कड़ी मेहनत के बाद, पत्नी को सब-इंस्पेक्टर की नौकरी मिल गई। लेकिन नौकरी मिलते ही उसे पति का पहनावा और पुजारी वाला जीवन जीने का तरीका छोटा लगने लगा। पत्नी ने अपनी शिकायत में कहा है कि पति का धोती-कुर्ता पहनना और सिर के पीछे चोटी रखना समाज में उसके लिए शर्मिंदगी की वजह है। उसने पति से पहनावा बदलने और पुजारी का काम छोड़ने की मांग की। लेकिन पति अपनी पहचान और पेशा बदलने के लिए तैयार नहीं हुआ।
कोर्ट का क्या कहना है
भोपाल फैमिली कोर्ट में पहुंचे इस मामले में कई बार काउंसलिंग के बावजूद पत्नी तलाक लेने की अपनी जिद पर अड़ी हुई है। वहीं, पति ने कोर्ट को बताया है कि वह अब भी सुलह के लिए तैयार है। फैमिली कोर्ट के वकील परिहार ने बताया कि ऐसे मामले अब बढ़ रहे हैं और काउंसलिंग के जरिए उन्हें सुलझाने की कोशिश की जाएगी, वरना जिला जज अंतिम फैसला लेंगे।
