भोपाल में बेकाबू हुआ कोरोनाः 10 दिन के टोटल लॉकडाउन के पहले दिन 221 मरीज मिले पॉजिटिव

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगातार कोरोना का कहर जारी है, लगातार संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे है। जहां टोटल लॉकडाउन के पहले दिन ही कोरोना का विस्फोट इस तरह हुआ कि यहां एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। राजधानी में शनिवार को 221 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। 

भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना का कहर जारी है, लगातार संक्रमित मामले बढ़ते ही जा रहे है। जहां टोटल लॉकडाउन के पहले दिन ही कोरोना का विस्फोट इस तरह हुआ कि यहां एक दिन में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आए। राजधानी में शनिवार को 221 कोरोना संक्रमित मरीज मिले। बता दें कि शिवराज सरकार ने भोपाल में संक्रमण रोकने के लिए 10 दिन का टोटल लॉकडाउन किया है।

राजधानी में कम्युनिटी स्तर पर पहुंचा कोरोना
दरअसल, आज के ही दिन प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटव आई है। वहीं राज्य कोविड-19 सेंटर चिरायु अस्पताल के निदेशक अजय गोयनका के परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित पाए गए। इसके अलावा इंदौर लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी के भाई, भाभी और भतीजी भी इस महामारी की चपेट में आ गए। राजधानी में कोरोना का संक्रमण कम्युनिटी स्तर पर पहुंच गया। 

Latest Videos

पांच हजार पार हुआ मरीजों का आंकड़ा
बता दें कि राजधानी भोपाल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा अब पांच हजार पार पहुंच गया है। जबकि इस महामारी की वजह से शहर के 150 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। वहीं 3500 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं।

राजधानी में बेकाबू हुआ कोरोना
बुधवार शाम प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने भोपाल में कोरोना की व्यापकता को देखते हुए 24 जुलाई रात 8 बजे से 10 दिन तक लॉकडाउन रहने की घोषणा की है। लेकिन पहले ही दिन जिस तरह से कोरोना बेकाबू होता दिख रहा है, उससे तो ऐसा लग रहा है कि अब यह लॉकडाउन भी संक्रमण को नहीं रोक पाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने