वीडियो वायरल होते ही देर रात MP के सीनियर IPS को हटाया, एक लिफाफे ने बर्बाद कर दिया सब कुछ...

मध्यप्रदेश के सीनियर IPS अफसर वी मधुकुमार को शनिवार देर रात ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। बताया जा रहा है ये मामला एक वीडियो से जुड़ा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। 

भोपाल. मध्यप्रदेश के सीनियर IPS अफसर वी मधुकुमार को शनिवार देर रात ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। बताया जा रहा है ये मामला एक वीडियो से जुड़ा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया और सरकार ने  एक्शन लेते हुए अधिकारी पर कार्रवाई की। वीडियो में आईपीएस अधिकारी एक पुलिसकर्मी से लिफाफा लेकर ब्रीफकेस में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।

2016 का बताया जा रहा यह वीडियो
दरअसल, आईपीएस वी. मधुकुमार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वायरल हो रहा यह वीडियो साल  2016 का है जो आगर मालवा के सर्किट हाउस का है। उस वक्त IPS उज्जैन के आईजी हुआ करते थे। करीब पांच मिनट के इस वीडियो में एक कांस्टेबल आता है और उनके पैर छूकर पास में लिफाफा रख देता है। इसके बाद अधिकारी उस लिफाफे को अपने ब्रीफकेस में रख लेते हैं। हालांकि asianet news वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

Latest Videos

परिवहन मंत्रालय पहुंचा वायरल वीडियो
जब यह वीडियो मंत्रालय पहुंचा और वहां से सरकार तक, तब जाकर इस पर एक्शन लिया गया। परिवहन मंत्री ने इस मामले कहा- अधिकारी इस वीडियो में लिफाफा लेते दिख रहे हैं, लेकिन इसमें क्या है वह नहीं दिखा। मेरी  IPS वी. मधुकुमार से बात हुई है। उनका कहना है कि वे कामकाज की रिपोर्ट ले रहे हैं। इसकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद कुछ कहना उचित होगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा