मध्यप्रदेश के सीनियर IPS अफसर वी मधुकुमार को शनिवार देर रात ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। बताया जा रहा है ये मामला एक वीडियो से जुड़ा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
भोपाल. मध्यप्रदेश के सीनियर IPS अफसर वी मधुकुमार को शनिवार देर रात ट्रांसपोर्ट कमिश्नर पद से हटाकर पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। बताया जा रहा है ये मामला एक वीडियो से जुड़ा है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया और सरकार ने एक्शन लेते हुए अधिकारी पर कार्रवाई की। वीडियो में आईपीएस अधिकारी एक पुलिसकर्मी से लिफाफा लेकर ब्रीफकेस में रखते हुए दिखाई दे रहे हैं।
2016 का बताया जा रहा यह वीडियो
दरअसल, आईपीएस वी. मधुकुमार 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वायरल हो रहा यह वीडियो साल 2016 का है जो आगर मालवा के सर्किट हाउस का है। उस वक्त IPS उज्जैन के आईजी हुआ करते थे। करीब पांच मिनट के इस वीडियो में एक कांस्टेबल आता है और उनके पैर छूकर पास में लिफाफा रख देता है। इसके बाद अधिकारी उस लिफाफे को अपने ब्रीफकेस में रख लेते हैं। हालांकि asianet news वायरल हो रहे इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
परिवहन मंत्रालय पहुंचा वायरल वीडियो
जब यह वीडियो मंत्रालय पहुंचा और वहां से सरकार तक, तब जाकर इस पर एक्शन लिया गया। परिवहन मंत्री ने इस मामले कहा- अधिकारी इस वीडियो में लिफाफा लेते दिख रहे हैं, लेकिन इसमें क्या है वह नहीं दिखा। मेरी IPS वी. मधुकुमार से बात हुई है। उनका कहना है कि वे कामकाज की रिपोर्ट ले रहे हैं। इसकी जांच कराई जाएगी। इसके बाद कुछ कहना उचित होगा।