अजीबो गरीब शिकायत लेकर थाने पहुंचा शख्स, पुलिसवालों ने कहा- पहली बार आया ऐसा मामला

Published : Jul 17, 2020, 06:19 PM ISTUpdated : Jul 17, 2020, 07:35 PM IST
अजीबो गरीब शिकायत लेकर थाने पहुंचा शख्स, पुलिसवालों ने कहा- पहली बार आया ऐसा मामला

सार

,यह अनोखा मामला हबीबगंज थाने का है। जहां एक युवक इसलिए पुलिस के पास पहुंचा था कि उसका टेलर ने छोटा कच्छा सिल दिया था। उसने शिकायत में लिखा था-श्रीमान जी मेरे बताए नाप के बावजूद भी टेलर ने उसका कच्छा छोटा सिल दिया है। 

भोपाल. अभी तक आपने पुलिस थाने में चोरी, हत्या, रेप और लड़ाई की शिकायतें आते सुना होगा। लेकिन राजधानी भोपाल के एक थान में ऐसी अजीबो गरीब शिकायत आई है, जिसे सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान हैं। 

मामला जान आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी
दरअसल, यह अनोखा मामला  हबीबगंज थाने का है। जहां एक युवक इसलिए पुलिस के पास पहुंचा था कि उसका टेलर ने छोटा कच्छा सिल दिया था। उसने शिकायत में लिखा था-श्रीमान जी मेरे बताए नाप के बावजूद भी टेलर ने उसका कच्छा छोटा सिल दिया है। इस कारण में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाना चाहता हूं। युवक का कहना है कि मैंने टेलर को बड़ा कपड़ा था, फिर भी उसने यह जान बूझकर यह गलती क्यों की।

पुलिस ने युवक को कोर्ट जाने की दी सलाह
जब युवक ने यह सारी शिकायत अपने मुंह जुबानी बताई तो थाने में मौजूद पुलिसवाले हैरान थे। वह पहले तो हंसने लगे फिर उसको समझाकर वापस अपने घर लौटा दिया। हालांकि उसको सलाह दी कि पुलिस इस मामले में कुछ नहीं कर सकती है। लेकिन वह चाहे तो अदालत जा सकता है, जहां उसकी सुनवाई हो जाएगी। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : कामयाब इंजीनियर ने किया एक ऐसा 'महापाप', सब तबाह'...आखिर में मरना पड़ा
नए साल से पहले भोपाल में दौड़ी मेट्रो, जानिए रूट और स्टेशन की पूरी जानकारी