MP में तेज आंधी के साथ हुई बारिश, गिरने लगे पेड़ और सड़कें हुईं जाम..शाम 5 बजे लगा जैसे रात हो गई

भोपाल में शाम चार बजे तक सब कुछ नॉर्मल था, धूप निकली हुई थी और लोगों को गर्मी लग रही थी। लेकिन अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। कुछ ही देर में अंधेरा छा गया। ऐसा लगने लगा कि रात हो गई।  फिर ओले के साथ होने लगी बारिश।

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2021 2:51 PM IST / Updated: May 30 2021, 08:34 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में पिछले तीन दिन से तेज हवाओं के साथ कई हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश हो रही थी। लेकिन रविवार शाम करीब 5 बजे अचानक बिजली चमकने लगी और बादलों की आवाज आना शुरू हो गई। कुछ ही देर में अंधेरा छा गया। ऐसा लगने लगा कि रात हो गई। फिर तेज हवाएं चलीं और झमाझम बारिश होने लगी। कुछ जगहों पर पानी के साथ ओले भी गिरे। जगह-जगह सड़कों पर पानी भर गया।

शाम 5 बजे लगने लगा जैसे रात हो गई
दरअसल, भोपाल में शाम चार बजे तक सब कुछ नॉर्मल था, धूप निकली हुई थी और लोगों को गर्मी लग रही थी। लेकिन अचानक मौसम बदला और तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी। बारिश के कारण तापमान में भी अचानक गिरावट दर्ज की गई। वहीं तेज हवाओं के कारण कई जगह बिजली भी गुल हो गई। कोलार और होशंगाबाद रोड इलाके में तेज आंधी की वजह से सैंकड़ों पेड़ भी गिरे। वहीं आंधी चलने से भोपाल-नागपुर हाईवे पर पेड़ों के गिरने से कुछ देर रोड जाम रहा। करीब एक घंटे तक लंबा ट्रॉफिक लग गया। सड़क पर पानी भर गया, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।

Latest Videos

अगले दो से तीन दिन और होगी बारिश
मौसम विभाग के विशेषज्ञों के मुताबिक, आने वाले दो से तीन दिन में प्रदेश के कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश होने की आशंका जताई है। उनका कहना है कि साउथ ईस्ट मध्य प्रदेश में ऊपरी हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। यहां से तमिलनाडु तक एक ट्रफ लाइन बनी हुई है। इससे प्रदेश के तापमान में ठंडक बनी हुई है। यह सिलसिला अभी दो तीन दिन और रहेगा।

आंधी चलने से लाखों केले के पौधे गिर गए
बता दें कि इस बारिश से प्रदेश के किसानों को काफी नुकसान हुआ है। खासकर इस वक्त मूंग की खेती जो कई जगह कट चुकी है और खेतों में फैली है। ऐसे में बारिश होने से मूंग की फसल को सबसे ज्यादा नुकसान है। वहीं शनिवार को बुरहानपुर और खरगोन में 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने से लाखों केले के पौधे गिर गए। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम 2024 में भाग लिया
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम