मरे पक्षियों के लिए अफसर ने अपनी जिंदगी लगाई दांव पर, CM शिवराज ने कहा-आपके जज्बे को प्रणाम करता हूं

वेटनरी अधिकारी के इस नेक काम के बारे में जब सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पता चला तो उन्होंने ट्वीट कर वेटनरी ऑफिसर आरपी तिवारी की सराहना की। सीएम ने लिखा-'श्री आरपी तिवारी के जज़्बे को प्रणाम करता हूं। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2021 9:08 AM IST / Updated: Jan 11 2021, 03:00 PM IST

भोपाल. देश के कई राज्यों में इस समय बर्ड फ्लू का खतरा मंडरा रहा है। जिसके चलते हजारों पक्षी और लाखों मुर्गे-मुर्गियों की मौत हो चुकी है, आम आदमी से लेकर सरकारें तक इस बीमारी की वजह से दहशत में हैं। इसी बीच मध्य प्रदेश के एक अफसर ने इंसानियत की मिसाल पेश की है। जिसकी तारीफ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी की है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला...

पक्षियों कि जिंदगी बचाने के लिए अपनी जान लगाई दांव पर
दरअसल, मध्य प्रदेश में भी इन दिनों बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ गया है, जहां पुशपालन विभाग से लेकर सरकार तक में  हड़कंप मचा हुआ है। वहीं इसी बीच एक वेटनरी ऑफिसर मरे हुए पक्षियों के सैंपल 350 किलोमीटर बाइक से लेकर पहुंचा। कड़ाके की ठंड का भी अधिकारी ने एक पल भी विचार नहीं किया और पक्षियों की जिंदगी बचाने के लिए चल पड़ा।

अपने साथ अधिकारी बेटे को भी बाइक पर ले गए
बता दें कि निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर में कई पक्षियों के मौत होने के बाद आरपी तिवारी को पशुपालन विभाग ने उनके सैंपल भोपाल भेजने के निर्देश थे। ऐसे में उन्होंने भोपाल जाने के लिए ट्रेन की टिकट बुक की लेकिन सीट नहीं मिली। फिर बस भी नहीं मिली तो उन्होंने बाइक से जाने का फैसला किया। शनिवार सुबह करीब 6 बजे निकले लेकिन रास्ते में कई जगहों पर उन्हें बारिश की वजह से रुकना भी पड़ा, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। इस तरह वे 350 किलोमीटर बाइक चलाकर सैंपल लेकर पहुंच गए। जब कोई साथी नहीं मिला तो उन्होंने अपने बेटे को साथ में लेकर चल दिए।

सीएम ने अधिकारी के जज्बे को किया सलाम
वेटनरी अधिकारी के इस नेक काम के बारे में जब सूबे के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पता चला तो उन्होंने ट्वीट कर वेटनरी ऑफिसर आरपी तिवारी की सराहना की। सीएम ने लिखा-'श्री आरपी तिवारी के जज़्बे को प्रणाम करता हूं। आपने कर्तव्यनिष्ठा और दृढ़ इच्छाशक्ति का अद्भुत उदाहरण समाज के सामने रखा है। मध्य प्रदेश को आप जैसे अधिकारी और कर्मचारी ही गढ़ते हैं। मेरी ओर से आपको हार्दिक शुभकामनाएं'।

Share this article
click me!