मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, उज्जैन में पत्ते की तरह बह गई कार

Published : Jul 19, 2022, 08:16 AM IST
मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, उज्जैन में पत्ते की तरह बह गई कार

सार

मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण प्रदेश की सभी नादियां उफान पर हैं। नर्मदा समेत कई नादियों का जल स्तर बढ़ गया है। बारिश के कारण उज्जैन में एक कार बह गई है। 

उज्जैन. मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। सभी प्रमुख नादियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। मौसम विभाग और प्रशासन ने नदी-नालों से लोगों को दूर रहने का कहा है लेकिन इसके बाद भी कई लोग जान हथेली पर रखकर नदी नाले पाल कर रहे हैं। ताजा मामला आया है उज्जैन का। यहां तेज बहाव में पुल पार करते समय एक कार बह गई। हालांकि बड़ी बात यह थी कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। 

दरअसल, घटना महिदपुर तहसील के 12 किलोमीटर करीब दूर नारायणा बलौदा खाल गांव की है। यहां की एक पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था। तभी एक कार चालक पुल को पार करने की कोशिश करता है लेकिन बीच में उसकी गाड़ी बंद हो जाती है। जिससे बाद कार सवार सभी लोग नीचे उतर कर कार को रस्सी से बांधकर खींचने को कोशिश करते हैं लेकिन तब तक पानी का बहाव इतना तेज था गाड़ी पानी में बह गई। 

कार में सवार थे तीन लोग
जानकारी के अनुसार, घटना के समय कार में तीन लोग सवार थे। फिलहाल तीनों लोग सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि सभी कार सवार उज्जैन जिले के झारड़ा के ही पास पिपलियाधुमा गांव के रहने वाले थे। हालांकि पानी कम होने के बाद भी कार को नहीं निकाला जा सका। क्योंकि घटना स्थल से कार बहुत आगे निकल गई थी। 

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश
मध्यप्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। खंडवा जिले में पिछले 24 घंटों से तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जिले में सुक्ता नदी पर बने बांध का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं, खरगोन में भी हो रही जोरदार बारिश के कारण अपरवेदा डेम पूरी तरह से भर चुका है। आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- छत से गिरने पर गर्दन में छेद करते हुए मुंह से बाहर निकला 4 फीट का सरिया, फिर 2 घंटे में हो गया चमत्कार 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Kite Festival : एक गलती और कट गईं 3 गर्दन, पतंग उड़ाते वक्त UP में युवक की मौत
Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल