मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश, उज्जैन में पत्ते की तरह बह गई कार

मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। बारिश के कारण प्रदेश की सभी नादियां उफान पर हैं। नर्मदा समेत कई नादियों का जल स्तर बढ़ गया है। बारिश के कारण उज्जैन में एक कार बह गई है। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 19, 2022 2:46 AM IST

उज्जैन. मध्यप्रदेश समेत देश के कई राज्यों में भारी बारिश हो रही है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ के हालात बने हुए हैं। सभी प्रमुख नादियों के जलस्तर में वृद्धि हुई है। मौसम विभाग और प्रशासन ने नदी-नालों से लोगों को दूर रहने का कहा है लेकिन इसके बाद भी कई लोग जान हथेली पर रखकर नदी नाले पाल कर रहे हैं। ताजा मामला आया है उज्जैन का। यहां तेज बहाव में पुल पार करते समय एक कार बह गई। हालांकि बड़ी बात यह थी कि कार सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए। 

दरअसल, घटना महिदपुर तहसील के 12 किलोमीटर करीब दूर नारायणा बलौदा खाल गांव की है। यहां की एक पुलिया के ऊपर से पानी बह रहा था। तभी एक कार चालक पुल को पार करने की कोशिश करता है लेकिन बीच में उसकी गाड़ी बंद हो जाती है। जिससे बाद कार सवार सभी लोग नीचे उतर कर कार को रस्सी से बांधकर खींचने को कोशिश करते हैं लेकिन तब तक पानी का बहाव इतना तेज था गाड़ी पानी में बह गई। 

Latest Videos

कार में सवार थे तीन लोग
जानकारी के अनुसार, घटना के समय कार में तीन लोग सवार थे। फिलहाल तीनों लोग सुरक्षित हैं। बताया जा रहा है कि सभी कार सवार उज्जैन जिले के झारड़ा के ही पास पिपलियाधुमा गांव के रहने वाले थे। हालांकि पानी कम होने के बाद भी कार को नहीं निकाला जा सका। क्योंकि घटना स्थल से कार बहुत आगे निकल गई थी। 

मध्यप्रदेश के कई जिलों में बारिश
मध्यप्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। भोपाल, इंदौर समेत कई जिलों में बारिश हो रही है। खंडवा जिले में पिछले 24 घंटों से तेज बारिश के कारण नदी-नाले उफान पर हैं। जिले में सुक्ता नदी पर बने बांध का जल स्तर बढ़ गया है। वहीं, खरगोन में भी हो रही जोरदार बारिश के कारण अपरवेदा डेम पूरी तरह से भर चुका है। आसपास के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें- छत से गिरने पर गर्दन में छेद करते हुए मुंह से बाहर निकला 4 फीट का सरिया, फिर 2 घंटे में हो गया चमत्कार 

Share this article
click me!

Latest Videos

Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
कौन थी महालक्ष्मीः हेमंत से शादी-अशरफ से दोस्ती, नतीजा- बॉडी के 40 टुकड़े । Bengaluru Mahalakshmi
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
कौन है संजय शिदें? बदलापुर कांड के आरोपी को दी मौत, दाऊद के भाई को किया था अरेस्ट । Badlapur
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut