
भोपाल (मध्य प्रदेश). अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के दिए तालिबान बयान को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटलवार करते हुए जमकर हमला बोला है। सीएम ने कहा कि दिग्विजय सिंह का दिमाग तालिबानी हो गया है।
इस खबर के बाद दिग्विजय का आया बयान
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने बीबीसी न्यूज की एक खबर ट्वीट करते हुए लिखा था कि भारत के अधिकारियों ने तालिबान नेताओं से चुपचाप मिले और उनसे गोपनीय बातचीत की है। यह बहुत ही गंभीर विषय है। भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए। क्या BJP IT Cell इसको संज्ञान में ले कर राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में लेगा?
सीएम शिवराज के निशाने पर दिग्विजय सिंह
दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने उनपर हमला शुरू कर दिया है। बुधवार को शिवराज सिंह चौहान श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बीजेपी ऑफिस में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पहले बीजेपी के साथी कार्यकर्ताओं पहले सफल वैक्सीन महाअभियान पर बधाई दी। इसके बाद सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए तालीबानी बयान पर दिग्विजय को करारा जबाव दिया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह मानसिक रूप से तालिबानी हो गए हैं।
यह है पूरा मामला
बता दें कि तालिबान के साथ बात करने के लिए भारतीय अधिकारियों ने हाल ही में एक यात्रा की है। जिसको लेकर BBC समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है। रिपोर्ट में लिखा है कि यह पहली बार है जब भारत सीधे तालिबान से बात कर रहा है और वह भी चुपचाप तरीके से। बता दें कि दो हफ्तों में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर कतर में नेताओं से मुलाकात के लिए दो दौरे कर चुके हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।