CM शिवराज दिग्विजय सिंह पर जमकर भड़के, कहा-उनका दिमाग 'तालिबानी' हो गया..जानिए वजह

 दिग्विजय सिंह ने बीबीसी न्यूज की एक खबर ट्वीट करते हुए लिखा था कि भारत के अधिकारियों ने तालिबान नेताओं से चुपचाप मिले और उनसे गोपनीय बातचीत की है। यह बहुत ही गंभीर विषय है। भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए।

भोपाल (मध्य प्रदेश). अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह के दिए तालिबान बयान को लेकर  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पटलवार करते हुए जमकर हमला बोला है। सीएम ने कहा कि दिग्विजय सिंह का दिमाग तालिबानी हो गया है।

इस खबर के बाद दिग्विजय का आया बयान
दरअसल, दिग्विजय सिंह ने बीबीसी न्यूज की एक खबर ट्वीट करते हुए लिखा था कि भारत के अधिकारियों ने तालिबान नेताओं से चुपचाप मिले और उनसे गोपनीय बातचीत की है। यह बहुत ही गंभीर विषय है। भारत सरकार को इस विषय पर तत्काल वक्तव्य देना चाहिए। क्या BJP IT Cell इसको संज्ञान में ले कर राष्ट्र द्रोह की श्रेणी में लेगा?

Latest Videos

सीएम शिवराज के निशाने पर दिग्विजय सिंह 
दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी के तमाम नेताओं ने उनपर हमला शुरू कर दिया है। बुधवार को शिवराज सिंह चौहान श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर बीजेपी ऑफिस में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने पहले बीजेपी के साथी कार्यकर्ताओं पहले सफल वैक्सीन महाअभियान पर बधाई दी। इसके बाद सीएम ने पत्रकारों से बात करते हुए तालीबानी बयान पर दिग्विजय को करारा जबाव दिया। उन्होंने कहा कि दिग्विजय सिंह मानसिक रूप से तालिबानी हो गए हैं।

यह है पूरा मामला
बता दें कि तालिबान के साथ बात करने के लिए भारतीय अधिकारियों ने हाल ही में एक यात्रा की है। जिसको लेकर BBC समाचार पत्र ने अपनी रिपोर्ट में खुलासा किया है। रिपोर्ट में लिखा है कि यह पहली बार है जब भारत सीधे तालिबान से बात कर रहा है और वह भी चुपचाप तरीके से। बता दें कि दो हफ्तों में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर कतर में नेताओं से मुलाकात के लिए दो दौरे कर चुके हैं।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Maharashtra Election Result से पहले ही लगा 'भावी मुख्यमंत्री' का पोस्टर, जानें किस नेता का है नाम
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट