भारत के इस राज्य में कोरोना के मरीजों को सही करने के लिए शुरू किया नया प्रयोग, अब ऐसे हारेगी महामारी

Published : Aug 10, 2020, 03:34 PM IST
भारत के इस राज्य में कोरोना के मरीजों को सही करने के लिए शुरू किया नया प्रयोग, अब ऐसे हारेगी महामारी

सार

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। लेकिन राहत की खबर यह है कि रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। वहीं इसी बीच मरीजों का दिल खुश करने के लिए प्रदेश सरकार एक नई पहल शुरू करने जा रही है। जिससे और ज्यादा रिकवरी रेट बढ़ेगा।

भोपाल, मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। लेकिन राहत की खबर यह है कि रिकवरी रेट भी लगातार बढ़ रहा है। वहीं इसी बीच मरीजों का दिल खुश करने के लिए प्रदेश सरकार एक नई पहल शुरू करने जा रही है। जिससे और ज्यादा रिकवरी रेट बढ़ेगा।

मध्यप्रदेश सरकार का नया प्रयोग
दरअसल, मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने कहा- प्रदेश के संक्रमित मरीजों का ब्रेन बूस्ट किया जाएगा। इसके लिए हम मनोवैज्ञानिक मदद लेंगे। इसके अलावा कोविड सेंटर और कोरोना अस्पातलों में मरीजों के मनोरंजन के लिए इनडोर गेम्स, म्यूजिक, टीवी, ध्यान और योग और मोटिवेशनल कहानियों की बुक की व्यवस्था की जाएगी। जिससे की वह किसी भी तरह कोरोना को लेकर निराश नहीं हो। उनका मन बहलेगा तो वह जल्द  से जल्द बीमारी को मात देकर घर आएंगे। जिससे रिकवरी रेट बढ़ जाएगा।

इन लोगों पर होगा विशेष ध्यान
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा इसके लिए हमारे विभाग में एक टीम बनाएगी जो इन कामों को देखेगी। यह टीम  60 साल की ज्यादा उम्र के मरीजों और कोरोना के साथ दूसरी बीमारी से ग्रासित मरीजों को चिन्हित करगी। जिससे उन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। 
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Chhindwara Newborn Dumped: दिल दहला देने वाली घटना, टॉयलेट में मिला नवजात का शव
MP में लाड़ली बहनों को मिलेंगे 5000 रुपए महीना? CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान!