चंबल नदी में डूबा बच्चा तो ग्रामीणों ने मगरमच्छ को बनाया बंधक, छोड़ने के लिए गिड़गिडाते रहे वनविभाग के अधिकारी

बता दें कि मध्यप्रदेश के कई जिलों में जोरदार बारिश हो रही है। चंबल में बारिश के कारण चंबल नंदी के जलस्तर में वृद्धि हुई है। मगरमच्छ के हमले के बाद बच्चा गहरे पानी में  चला गया था जिस कारण उसकी मौत हो गई। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 13, 2022 3:26 AM IST

श्योपुर. मध्यप्रदेश के श्योपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है। श्योपुर जिले के रघुनाथपुर क्षेत्र के रीझेटा घाट पर चंबल नदी में नहाने गए एक मासूम पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। नदी के घाट में मौजूद कुछ ग्रामीणों ने मगरमच्छ पर हमला करते देख लिया। इसके बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ लग गई। जिसके बाद कई ग्रामीणों ने नदी में जाल डालकर मगरमच्छा को पकड़ लिया। ग्रामीणों ने कहा कि इसी मगरमच्छ ने बच्चे को निगल लिया है। अब हम इसके पेट से बच्चे को निकालेंगे। मगरमच्छ को पकड़ने की जानकारी मिलते ही मौके पर वन विभाग की टीम भी पहुंच गई लेकिन ग्रामीणों ने अधिकारियों की बात मामने से इंकार कर दिया और मगरमच्छ को बांधकर उसके पेट से बच्चा निकालने की बात करते रहे। 

दरअसल, लक्ष्मण सिंह केवट के तीन बेटे हैं। सबसे बड़ा 7 साल का बेटा अतर सिंह सोमवार को चंबल नदी में नहाने गया था। जब वह नदी नहा रहा था तभी मगरमच्छ ने उसके ऊपर हमला कर दिया। हमले के कारण बच्चा गहराई में पहुंच गया। लेकिन ग्रामीणों का गुस्सा मगरमच्छ को लेकर था। लेकिन मौके पर पहुंची SDRF की टीम ने कड़ी मेहनत कर शव को गहराई से निकाला। ग्रामीणों के द्वारा मगरमच्छ को रस्सी से बांध कर उसके मुंह में लाठी डाल दी गई थी। हालांकि इस दौरान मगरमच्छ ने ग्रामीणो पर हमला नहीं बोला। 

Latest Videos

4 घंटे बाद सौंपा
मगरमच्छ ने जब करीब 4 घंटे तक कोई हरकत नहीं की तो ग्रामीणों ने उसे वन विभाग की टीम के हवाले कर दिया। इस दौरान चंबल नदी पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। यहां मौके पर कई अधिकारी भी पहुंचे लेकिन ग्रामीणों ने किसी की बात नहीं मानी। ग्रामीणों ने जब विभाग को मगरमच्छ के हवाले किया तो उन्होंने मुआवजा दिलवाने की भी बात कही। बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

इसे भी पढ़ें-   पानी-पानी हुआ पूरा मध्य प्रदेश: बारिश ने मचाया ऐसा तांडव कि घर छोड़ने लगे लोग, देखिए तबाही की तस्वीरें

Share this article
click me!

Latest Videos

सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले