MP में एक-एक सांस के लिए जंग: ऑक्सीजन सिलेंडर दिखते ही लूट ले गए लोग, बोले हमकों अस्पताल पर भरोसा नहीं

मंगलवार रात दमोह के जिला अस्पताल में एक ट्रक में सिलेंडर पहुंचे हुए थे। जैसे ही मरीजों के परिजनों ने इनको उतरते देखा तो वह सिलेंडर छीनकर ले जाने लगे। जब हॉस्पिटल स्टाफ ने वापस मांगे तो वह विवाद करने लगे और गाली-गलौच करने लगे।

दमोह (मध्य प्रदेश). देश में कोरोना से हालात बिगड़ते ही जा रहे हैं। हर तरफ चीख-पुकार और हाहाकार मचा हुआ है। कई राज्यों की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा चुकी हैं। मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन कि कमी से लोग तड़प-तड़पकर दम तोड़ रहे हैं। इसी बीच प्रदेश के दमोह से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां मरीज के परिजनों ने ऑक्सीजन के सिलेंडरों को देखते ही लूटपाट चालू कर दी और एक-एक की जगह दो-दो सिलेंडर कर अपने कब्जे में रख लिए।

पूरी रात होता रहा हंगामा..बुलानी पड़ी पुलिस
दरअसल, मंगलवार रात दमोह के जिला अस्पताल में एक ट्रक में सिलेंडर पहुंचे हुए थे। जैसे ही मरीजों के परिजनों ने इनको उतरते देखा तो वह सिलेंडर छीनकर ले जाने लगे। जब हॉस्पिटल स्टाफ ने वापस मांगे तो वह विवाद करने लगे और गाली-गलौच करने लगे। मामला इतना बढ़ गया कि पुलिस बुलानी पड़ गई। अस्पताल के डॉक्टर, सिविल सर्जन, सीएमएचओ सहित कर्मचारी एकत्रित हो गए, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी।

Latest Videos

पुलिस टीम को वापस जाना पड़ा..नहीं दिए सिलेंडर
मामला सुलझाने ASP शिव कुमार सिंह पुलिस टीम लेकर रात को ही अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद परिजनों को समझाने की काफी कोशिश की गई, लेकिन वह सिलेंडर वापस लौटाने को तैयार नहीं हुए। आलम यह हुआ कि पुलिस और लोगों के पीच हंगामे की स्थिति बन गई। हालांकि कुछ देर बाद ASP वापस लौट गए, सोचा सुबह हालात सुधर जाएंगे। 

नियमों को बताकर वापस लिए सिलेंडर
अस्पताल स्टाफ को सुबह सिलेंडरों की जरूरत पड़ी तो परिजनों को वापस मांगे, लेकिन वह तैयार नहीं हुए। एक बार फिर सुबह ASP पहुंचे और समझाते हुए कहा कि एक मरीज के परिजन को नियमों के मुताबक, एक ही सिलेंडर मिल सकता है, इसलिए आप एक तो वापस कर दो। कुछ देर बाद परिजनों ने सिलेंडर लौटा दिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025 में 3 बड़े अखाड़ों की ग्रांड एंट्री, साधु भी चलाते हैं तलवार
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'
PM Modi LIVE: पीएम मोदी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन का उद्घाटन किया
Hapur Viral Teachers: रील ने बिगाड़ा इन 3 महिला टीचरों का खेल