सावाधान: 'अगर ऐसी गलती की तो जा सकती है नौकरी', गृहमंत्री ने मंच से ही तहसीलदार को कर दिया सस्पेंड

Published : Feb 01, 2021, 10:14 AM IST
सावाधान: 'अगर ऐसी गलती की तो जा सकती है नौकरी', गृहमंत्री ने मंच से ही तहसीलदार को कर दिया सस्पेंड

सार

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तहसीलदार को पुकारते रहे, लेकिन तहसीलदार तो दूर पटवारी तक उनकी आवाज सुनकर सामने नहीं आया।  फिर क्या था मंत्री जी ने लापरवाही बरतने वाले बड़ोनी तहसीलदार को सस्पेंड कर दिया।

दतिया (मध्यप्रदेश). अभी तक आपने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एक्शन या फार्म वाली खबरें खूब पढ़ी होंगी। जिन्होंने कई बार अधिकारियो को चेताया है। लेकिन अब प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी नायक अवतार में नजर आए। जहां उन्होंने एक तहसीलदार को मंच से करीब चार बार पुकारा। लेकिन वह जब सामने नहीं आए तो गृहमंत्री ने उनको तत्काल वहीं से सस्पेंड कर दिया।

जब लोगों के बीच एक्शन में दिखे गृहमंत्री
दरअसल, रविवार को गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा दतिया दौरे पर थे। यहां वह बड़ौनी में पात्रता पर्ची वितरण कार्यक्रम में पहुंचे थे, जहां पर वो अपने क्षेत्र की जनता की शिकायतें सुनते हुए उनको संबोधित करते दिखे। इसी दौरान कुछ लोगों ने अपने इलाके के तहसीलदार के खिलाफ पर्ची वितरण में लापरवाही की शिकायत की।

जनता ने बजाई ताली..प्रशासन में मचा हड़कंप
लोगों की शिकायत मिलने के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने तहसीलदार को पुकारते रहे, लेकिन तहसीलदार तो दूर पटवारी तक उनकी आवाज सुनकर सामने नहीं आया। फिर क्या था मंत्री जी ने लापरवाही बरतने वाले बड़ोनी तहसीलदार सुनील वर्मा के अनुपस्थित रहने पर उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए। यह सुनते ही कार्यक्रम में मौजूद जनता ने गृहमंत्री के इस एक्शन पर तालियां बजाईं। लेकिन दूसरी तरह जिले के प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया।

गृहमंत्री अफसरों को दिया अल्टीमेटम
कार्यक्रम के दौरान गृहमंत्री मिश्रा ने कहा कि समाज के वंचित व कमजोर वर्गों के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के अमल में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गृहमंत्री ने अफसरों को अल्टीमेटम देते  हुए कहा कि अगर गरीब लोगों के काम में किसी ने भी इस तरह से लापरवाही बरती तो वह सावधान हो जाए। अधिकारी कोई भी हो, किसी भी पद पर हो जनहित के कामों में कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Z+ सिक्योरिटी में भी शिवराज सिंह चौहान की जान को खतरा, क्यों पाकिस्तान के निशाने पर?
सौतेली बेटी से बार-बार रेप, मां-बेटी का अश्लील वीडियो भी बनाया...अब आरोपी को डबल उम्रकैद