
भिंड़. मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक बेहद मार्मिक खबर सामने आई है। जहां पिता के अंतिम संस्कार से पहले बेटी की मौत हो गई। वह पिता के अंतिम दर्शन भी नहीं कर सकी और दुनिया को छोड़कर चल बसी। पीड़ित परिवार के घर मातम पसरा हुआ है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर हमारे ऊपर यह कैसी बिपत्ति आ गई।
पिता का सुनते ही खो बैठी थी सुधबुध
दरअसल, यह दुखद मामला भिंड जिले के मेहगांव थाना क्षेत्र की है। जहां रविवार को नीलम शर्मा (45) को पता चला कि पिता का निधन हो गया है। तो वह अपनी सुधबुध खो बैठी। वह अपने भतीजे के साथ बाइक पर सवार होकर पिता के अंतिम दर्शन करने के लिए निकल पड़ी। इसी दौरान बीच रास्ते में मेहगांव के पास ब्रेकर पर असंतुलित होकर सड़क पर जा गिरी। सिर पर गंभीर चोट आ गई, स्थानीय लोगों ने किसी तरह उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन पहुंचते ही मौत हो गई।
पिता के अंतिम संस्कार के बाद जलाई बहन की जिता
नीलम की मौत की खबर जैसे ही उसके मायके वालों को पता चली तो भाई दहाड़े मारकर रोने लगे। किसी तरह उन्होंने पहले अपने पिता का अंतिम संस्कार किया इसके बाद बहन के अंतिम शामिल होने के लिए उसकी ससुराल स्योंडा गांव के लिए निकल पड़े। वहां पहुंचकर बहनोई के साथ बहन की चिता को आग दी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।