
बैतूल. मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से एक बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां एक ही परिवार के चार भाई-बहनों की एक पानी से भरे डैम में डबूने से मौत हो गई। घटना में मारे जाने वाले चारों मृतक नाबालिग थे। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम छा गया है। माता-पिता बच्चों के चेहरे देख बिलख रहे हैं।
एक साथ खेल-खेल में थम गईं मासूमों की सांसे
दरअसल, यह दिल को झकझोर देने वाली यह घटना बैतूल जिले के पाढर इलाके की है। जहां चार चचेरे भाई-बहन गुरुवार दोपहर एक डैम में नहाने के लिए गए हुए थे। डैम में नहाते वक्त चारों मस्ती करने लगे और इसी दौरान गहराई में जाने पर एक-एक की मौत हो गई। हैरानी की बत यह है कि बच्चों ने नहाने वाली बात घर में किसी को नहीं बताई थी। काफी देर होने तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परजिनों ने उनकी तलाश शुरू की। डैम किनारे ग्रामीणों ने जब बच्चों के कपड़े पड़े देखे तब पता चला कि वह यहां आए हुए थे।
पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल
घटना की सूचना मिलते ही परिजन डैम पर पहुंचे और बच्चों के कपड़ों के आधार उनकी शिनाख्त की। वहीं पुलिस भी जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची। चारों के शव डैम से निकाले गए। बच्चों की पहचान निखिल, प्रतीक कशिश और आयशा के रुप में हुई। शव परजिनों को सौंप दिए गए हैं। जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल है।
दो सगे भाई तो दो माम-मौसी की बेटियां थीं
बता दें कि निखिल और प्रतीक सगे भाई थे, जो कि प्रदीप धौलपुरी के बेटे थे। प्रदीप पाढर हॉस्पिटल में एक वार्ड बॉय के रुप में काम करते हैं। वहीं कशिश और आयाशा मामा और मौसी की बेटिया थीं। जो कि कुछ दिन पहले ही पाढर आई हुई थीं। चारों मिलकर खेलने का बोलकर घर से निकले थे और वह नहाते वक्त डैम में डा डूबे। वहीं मामले की जानकारी देते हुए।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।