मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है, क्योंकि यहां एक ऐसी लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश हुआ है, जो दो साल के अंदर अपनी 7 शादियां कर चुकी है।
जबलपुर (मध्य प्रदेश). हिंदू धर्म में शादी एक बार होती है और लड़कियां 7 फेरे भी एक बार ही लेती हैं। लेकिन मध्य प्रदेश के जबलपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है, क्योंकि यहां एक ऐसी लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश हुआ है, जो दो साल के अंदर अपनी 7 शादियां कर चुकी है। दूल्हा और उसके घरवाले उसे समझें-जाने, लेकिन वो तो कुछ दिन बाद ही लाखों रुपये का चूना लगाकर ऐसे फुर्र हो जाती है कि सब देखते ही रह जाते हैं।
फेरे लेते ही दूल्हे के सामने अपने प्रेमी के साथ भाग गई
दरअसल, इस लुटेरी दुल्हन का नाम उर्मिला अहिरवार है और उम्र 28 साल, महज आठवीं तक पढ़ाई की है, लेकिन अच्छे-अच्छे पढ़े-लिखे लोगों को ठग चुकी है। दो दिन पहले ही छिंदवाड़ा के रहने वाले दशरथ पटेल ने उसके साथ बड़े अरमानों के साथ एक कोर्ट स्थित मंदिर में शादी की थी। इसके बाद दोनों कोर्ट में शादी रजिस्टर करवाने जा रहे थे, लेकिन इसी दौरान बाइक पर बैठी दुल्हन बाइक से उतरी और दूल्हे को चकमा देकर जेवर और नकदी लेकर सबके सामने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई।
कोर्ट से ही वकीलों के सामने हो गई फुर्र
बता दें कि जिस वक्त वह कोर्ट परिसर से वह भागी वहां उसकी शादी करवाने के लिए वकील मौजूद थे। उर्मिला की शादी करवाने के लिए उसकी रिश्ते मे मौसी लगने वाली पड़ोस की अर्चना बर्मन को वकीलों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। पिर पूछताछ के दौरान उसने अपनी लुटेरी गैंग का खुलासा किया। पुलिस को बताया कि वह दो सालों में आधा दर्जन से ज्यादा शादियां रचकर कई लोगों को लाखों रुपये का चूना लगा चुकी है।
शादी वाले लुटेरे गिरोह को पुलिस ने पकड़ा
शादी के नाम पर लोगों को ठगी का शिकार बनाने वाले इस गिरोह के चार सदस्यों को पुलिस ने दबोचा है। जिसमें लुटेरी दुल्हन उर्मिला अहिरवार (रेनू राजपूत), अर्चना बर्मन (अर्चना राजपूत नाम से रेनू की मौसी बनी थी), शाही नाका गढ़ा निवासी अमर सिंह ठाकुर (रेनू का चाचा) और भागचंद कोरी (उर्मिला का प्रेमी) को गिरफ्तार किया है।
- पहली शादी: शादी के नाम लोगों को ठगी का शिकार बनाने इस गैंग ने अपना पहला शिकार दो साल पहले जयपुर के 35 साल के विजय को बनाया था। जिसके साथ शादी के चार महीने बाद ही जेवर और नकदी लेकर मायके आ गई।
- दूसरी शादी: इस लुटेरी दुल्हन ने दूसरी शादी मध्य प्रदेश के सागर के रहने वाले एक शख्स के साथ की थी। यहां वह महज 15 दिन ही रही और 16वें दिन जेवर-गहने लेकर मायके आ गई। साथ ससुरालवालों पर प्रताड़ित करने का झूठा आरोप लगाया।
- तीसरी शादी: उर्मिला ने तीसरी शादी भी एमपी के दमोह के रहने वाले मोमावली नाम के 38 साल के युवक के साथ शादी की। लेकिन यहां भी वो 15 दिन ही रही और कई आरोप लगाकर पैसे लेकर भाग गई।
- चौथी शादी: इस गैंग ने अपना चौथा शिकार राजस्थान के राजाखेड़ा के एक 35 साल के युवक को बनाया। जहां वो कुछ दिन रहने के बाद मायके चली गई और फिर लौटकर नहीं आई।
- पांचवी शादी: उर्मिला की गैंग ने पांचवां दूल्हा राजस्थान के धौलपुर में ढूंढा और उसके साथ सात फेरे लिए। लेकिन यहां भी उसने वैसा ही किया, गहने और नगदी लेकर फरार हो गई।
- छठी शादी: इस लुटेरी दुल्हन ने अपना छठवां शिकार एक महीने पहले ही राजस्थान की राजधानी जयपुर में तलाशा। जहां उसने एक युवक के साथ शादी की और एक सप्ताह रहने के बाद ही उसे छोड़ दिया।
- सातवी शादी और आखिरी शिकार: एक दिन पहले ही लुटेरी दुल्हन उर्मिला ने 2 फरवरी 2022 को सिवनी के रहने वाले 41 साल के दशरथ पटेल को अपने जाल में फंसाया। जहां उसने कोर्ट स्थित मंदिर में शादी की और कुछ ही देर बाद अपने प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर फरार हो गई। लेकिन उसकी गैंग की अर्चना नाम की महिला पकड़ी गई और वह भी गिरफ्त में आ गई।