गैंगस्टर विकास दुबे के अरेस्ट होते ही शिवराज ने सीएम योगी को किया फोन, आरोपी के बारे में कही ये बात

उत्तर प्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे गुरुवार सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन पर बात की।

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2020 7:38 AM IST

भोपाल. उत्तर प्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे गुरुवार सुबह उज्जैन के महाकाल मंदिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को फोन पर इस अपराधी को अरेस्ट किए जाने की सूचना दी।

एक सीएम ने दूसरे सीएम से कही यह बात
शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस विकास दुबे को उत्तरप्रदेश पुलिस को सौंप देगी। वहीं एमपी के डीजीपी की पुष्टि के बाद यूपी के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी कहा जल्द ही उसको यूपी लाया जाएगा।

Latest Videos

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने किया ट्वीट
जैसी ही गैंगस्टर विकास दुबे महाकाल से पकड़या तो सीएम शिवराज से ने एक ट्वीट करते हुए लिखा-''जिनको लगता है की महाकाल की शरण में जाने से उनके पाप धूल जाएंगे उन्होंने महाकाल को जाना ही नहीं''। इसके अलावा सीएम ने कहा-हमारी पुलिस ने एक दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार किया है। इसके लिए उज्जैन पुलिस को बधाई देता हूं।

 दिग्विजय सिंह ने कहा-यह सब भाजपा नेताओं की मिलीभगत
इधर, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा- उत्तरप्रदेश पुलिस के एनकाउंटर से बचने के लिए यह एक प्रायोजित सरेंडर लग रहा है। मेरी सूचना है कि मध्यप्रदेश भाजपा के एक वरिष्ठ नेता के सौजन्य से यह संभव हुआ है। जय महाकाल।

8 पुलिसकर्मियों की है हत्या
बता दें कि कानपुर के बिकरू गांव में 2 जुलाई को विकास दुबे ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की थी। जिसमें 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। जिसके बाद से एसटीएफ और उत्तर प्रदेश पुलिस की टीमें विकास की तलाश कर रही थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Baba Siddiqui Murder: किस गैंग का हाथ, कौन थे शूटर? कब बनाया गया बाबा सिद्दीकी को निशाना
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
2013 का वो किस्सा जब Baba Siddique को जान गया था पूरा देश, वजह थे 2 खान । Salman Khan ।Shahrukh khan
कौन-कौन सी हैं वो 7 कंपनियां जिन्हें Ratan Tata ने जीरो से बना दिया हीरो