राक्षस बेटे ने एक झटके में काट दिया मां का गला, फिर खून से सने हाथों से बनाता रहा मौत का वीडियो

एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां का दर्दनाक तरीके से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं राक्षस बेटे ने इस रोंगटे खड़े कर देने वाली  घटना का वीडियो भी बनाया।

Asianet News Hindi | Published : Jul 29, 2020 2:09 PM IST / Updated: Jul 29 2020, 07:43 PM IST

रीवा. मध्य प्रदेश में एक बेहद दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी मां का दर्दनाक तरीके से गला काटकर मौत के घाट उतार दिया। इतना ही नहीं राक्षस बेटे ने इस रोंगटे खड़े कर देने वाली  घटना का वीडियो भी बनाया।

मां का कत्ल करते वक्त कलयुगी बेटे ने बनाया वीडियो
दरअसल, यह खौफनाक वारादात मंगलवार देर रात रीवा जिले के खटिका गांव में हुई। जहां  44 वर्षीय धीरेंद्र पांडे ने अपनी  मां सावित्री पांडे की हत्या कर घटना को अंजाम दिया। महिला खून से लथपथ जमीन पर पड़ी रही और आरोपी  इस जघन्य अपराध का वीडियो शूट करता रहा। हालांकि आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जहां उसने पूछताछ में अपना गुनाह भी कबूल कर लिया।

Latest Videos

बाइक पर बैठाकर ले गया और काट दिया गला
पूछताछ करने के बाद पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि बेटे और मां का पिछले कुछ दिन से विवाद चल रहा था। जिसके चलते वह मंगलवार सुबह अपने घर से नाराज होकर चली गई थी। आरोपी उसको खोजने के लिए निकला था, वह गांव के पास मिल गई, जिसे बाइक पर बैठाकर वो जंगल की तरफ ले गया और धारदार हथियार से उसका गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी का वह मोबाइल भी जब्त कर लिया है, जिससे उसने इस घटना का वीडियो बनाया था।

मृतक के पति ने पुलिस को दी थी हत्या की सूचना
बता दें कि मृतक के पति कृपाशंकर पांडे ने रविवार के दिन पुलिस को सूचना दी कि किसी ने उसकी पत्नी सावित्री पांडे की हत्या कर दी है। साथ ही उसका शव जंगल में फेंक दिया है। पुलिस ने जब मामले की जांच की तो हत्यारा और कोई नहीं उसका बेटा ही निकला।

Share this article
click me!

Latest Videos

टाटा ट्रस्ट को मिल गया एक नया चेयरमैन, जानें कौन हैं Noel Tata ?
Ratan Tata Funeral: लड़खड़ाते कदम-नम आंखे...भाई को अंतिम विदाई दे रो पड़े जिमी टाटा
अपने लाडले डॉग 'GOA' के लिए कितनी दौलत छोड़ गए RATAN TATA?
Ratan Tata Death: कौन हैं वो 5 लोग, जिन्हें माना जा रहा टाटा ग्रुप का फ्यूचर
52 जासूसी उपग्रहों से चीन और पाकिस्तान  के चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगा भारत