MP में बच्चों के सामने मां से किया गैंगरेप: पति कोरोना संक्रमित फिर नहीं डरे दरिंदे..वो गिड़गिड़ाती रही

Published : May 16, 2021, 07:02 PM ISTUpdated : May 16, 2021, 07:05 PM IST
MP में बच्चों के सामने मां से किया गैंगरेप: पति कोरोना संक्रमित फिर नहीं डरे दरिंदे..वो गिड़गिड़ाती रही

सार

हैरान कर देने वाला यह मामला ग्वालियर के बिजौली क्षेत्र के सिद्धीपुरम गांव में सामने आया है। जहां शनिवार-रविवार दरमियानी रात 2 बजे  छत के रास्ते दो बदमाश घर में दाखिल हुए और सो रही 28 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप किया। पीड़िता का पति कोरोना से संक्रमित है और दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया है।

ग्वालियर. कोरोना के कहर के बीच भी मध्य प्रदेश में महिलाओं के साथ रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इन हैवानों को मौत से भी कोई डर नहीं, तभी तो वह संक्रमित महिलाओं के साथ हैवानियत करने में गुरेज नहीं कर रहे हैं। ग्वावालियर से ऐसा ही एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां दरिंदो ने  एक महिला के साथ उसके बच्चों के सामने ही गैंगरेप किया। बच्चे शोर मचाने लगे तो उनकी कनपटी पर कट्‌टा अड़ा दिया।

संक्रमित पति को 2 दिन पहले अस्पताल में कराया था भर्ती
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला ग्वालियर के बिजौली क्षेत्र के सिद्धीपुरम गांव में सामने आया है। जहां शनिवार-रविवार दरमियानी रात 2 बजे  छत के रास्ते दो बदमाश घर में दाखिल हुए और सो रही 28 वर्षीय महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगे। बता दें कि पीड़िता का पति कोरोना से संक्रमित है और दो दिन पहले ही अस्पताल में भर्ती कराया है। बस इसी बात का फायदा उठाकर आरोपियो ने घटना को अंजाम दिया।

 गिड़गिड़ाती रही..हाथ-पैर जोड़े, लेकिन नहीं आया तरस
महिला की चिल्लाने की आवाज सुनकर उसके 4 और 5 साल के दोनों बच्चों जाग गए और वह भी शोर मचाने लगे। लेकिन आरोपियों ने उनको जान से मारने की धमकी देकर चुप करा दिया। कहा बच्चों को चुप नहीं कराया तो वह उनको गोली मार देंगे। वहीं महिला की बदमाशों के सामने गिड़गिड़ाती रही, हाथ जोड़े-पैर पड़े, लेकिन हैवानों उसकी एक नहीं सुनी। दोनों हथियारों की दम पर हैवानियत की हद पार करते रहे।

पुलिस गिरफ्त से फरार हैं आरोपी
अगले दिन रविवार सुबह पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर महिला के बायन के आधार पर जांच पड़ताल की है। वहीं आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

अंकल ने क्यों नहीं पहना Helmet ? वजह वायरल-पुलिस की अपील सुन कंपनी ने दिया ऑफर
जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी