6 हजार कमाने वाले इस शख्स के खाते में आए 1 अरब से ज्यादा रुपए...खुशी की जगह हो रहा दुखी...


मध्यप्रदेश के भिंड जिले के रहने वाले एक युवक को आयकर विभाग ने तीन करोड़ 49 लाख का नोटिस भेजा है। जबकि उसको एक निजी कंपनी से छह हजार रुपए वेतन मिलता है।

भिंड (मध्य प्रदेश). कभी आपने सोचा है कि 5 ले 7 हजार रुपए महीने की तनख्वाह वाले इंसान को आयकर विभाग करोंड़ों का नोटिस भेज सकता है। लेकिन ऐसा मध्य प्रदेश में हुआ है। जहां एक 6 हजार रुपए कमाने वाले युवक को  इनकम टैक्स ने साढ़े 3 करोड़ का नोटिस भेजा है।

युवक को इस तारीख तक जमा करने होंगे इतने रुपए
दरअसल, यह घटना  भिंड जिले के रहने वाले रवि गुप्ता  के साथ घटित हुई है। जहां  आयकर विभाग ने उसे 3.49 करोड़ रुपए का नोटिस भेजा है, जिसको जमा करने की तारीख 20 मार्च 2019 दी गई थी। अब उसको बढ़ाकर 17 जनवरी 2020 कर दी गई है। जब उसने अफसरों से कहा कि मेरा वेतन तो इतना कम है कि में अपना घर का खर्चा भी ढंग से नहीं चला सकता हूं। फिर यह नोटिस किस हिसाब से मेरे पास आया है।

Latest Videos

इस आधार पर आयकर ने भेजा है यह नोटिस....
जब युवक ने मामले की जानकारी ली तो पता चला कि आयकर विभाग ने यह नोटिस एक अवैध बैंकिंग ट्रांजेक्शन के मामले में भेजा है। दरअसल, रवि गुप्ता के नाम, पैन कार्ड और फोटो उपयोग करके किसी ने मुंबई के मलाड में एक्सिस बैंक की एक ब्रांच फर्जी अकाउंट खोला है। जिसमें करीब 1 अरब 32 करोड़ का लेनदेन साल 2011-12 में हुआ था। रवि कहना है कि मैं आज तक मुंबई ही नहीं गया तो फिर कैसे बैंक ने बिना वेरीफाई किए यह खाता खोल दिया। 

पीड़ित ने की न्याय की मांग...
मीडिया से बात करते हुए पीड़ित रवि ने बताया कि मैंने इस मामले में जब मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के आयकर विभाग के सीनियर आधिकारियों से बात की तथा इसकी जांच करने की मांग की है। लेकिन उन्होंने अभी तक इस केस में कोई कारवाई नहीं की है। आखिर मैं क्यों इतनी बड़ी रकम जमा करूं।

Share this article
click me!

Latest Videos

CM योगी की इस योजना से बदल जाएगी युवाओं की तकदीर!
महाकुंभ 2025: शास्त्री ब्रिज से देखें 30 प्लाटून पुल का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
महाकुंभ 2025: 140 हलवाइयों का क्यूं हुआ शुद्धीकरण? हाथ में चिमटा-बेलन और जुंबा पर जय श्री राम
महाकुंभ 2025 में बवंडर बाबा भी आ गए, सुनिए इनकी बवाल बातें
13 साल की राखी बन गई साध्वी, महाकुंभ 2025 में 'कन्या दान'