
जबलपुर. मध्य प्रदेश में प्रट्रोल-डीजल के रेट आसमान छू रहे हैं, जिसका असर आम आदमी पर पड़ रहा है। अब जनता के लिए एक और बुरी खबर आने वाली है। राज्य बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने की तैयारी कर ली है। उनका कहना है कि अगर सरकार ने बसों का किराया नहीं बढ़ाया तो 1 मार्च से बसें बंद कर दी जाएंगी।
'बसों को चलाना हो रहा बेहद मुश्किल'
दरअसल, मंगलवार को जबलपुर में बस ऑपरेटर एसोसिएशन की मीटिंग हुई। जिसमें सभी मालिकों ने सरकार से किराया बढ़ाने की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि हम लोग घाटे में बस चला रहे हैं। जबकि डीजल पिछले दिनों में कितना बढ़ गया है। जब जब डीजल 58 रुपए प्रति लीटर था तब भी वही किराया था। अब 90 रुपए लीटर होने के बाद भी हम पुरानी दरों से किराए ले रहे हैं। ऐसे हालतों में हमें बसों को चलाना बेहद मुश्किल हो रहा है।
50 फीसदी किराए बढ़ाने की मांग
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने सरकार से किराए बढ़ाने की मांग रखी थी। उस दौरान सरकार ने सिर्फ आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई किराया नहीं बढ़ाया है। जिसके चलते बस मालिकों को घाटा सहन करना पड़ रहा है। ऑपरेटर्स की मांग है कि मध्यप्रदेश में बसों के किराये में कम से कम 50 फीसदी का इजाफा किया जाए। अगर उनकी बात को पूरा नहीं किया जाता है तो 1 मार्च से मध्यप्रदेश में बसों के पहिए जाम कर दिए जाएंगे।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।