मध्य प्रदेश में 1 मार्च से थम जाएंगे यात्री बसों के पहिए, मालिकों ने सरकार को दी चेतावनी..ये है वजह

ऑपरेटर्स की मांग है कि मध्यप्रदेश में बसों के किराये में कम से कम 50 फीसदी का इजाफा किया जाए। अगर उनकी बात को पूरा नहीं किया जाता है तो  1 मार्च से मध्यप्रदेश में बसों के पहिए जाम कर दिए जाएंगे।
 

जबलपुर. मध्य प्रदेश में प्रट्रोल-डीजल के रेट आसमान छू रहे हैं, जिसका असर आम आदमी पर पड़ रहा है। अब जनता के लिए एक और बुरी खबर आने वाली है। राज्य बस ऑपरेटर्स एसोसिएशन ने हड़ताल पर जाने की तैयारी कर ली है। उनका कहना है कि अगर सरकार ने बसों का किराया नहीं बढ़ाया तो 1 मार्च से बसें बंद कर दी जाएंगी।

 'बसों को चलाना हो रहा बेहद मुश्किल'
दरअसल, मंगलवार को जबलपुर में बस ऑपरेटर एसोसिएशन की मीटिंग हुई। जिसमें सभी मालिकों ने सरकार से किराया बढ़ाने की मांग की है। एसोसिएशन का कहना है कि हम लोग घाटे में बस चला रहे हैं। जबकि डीजल पिछले दिनों में कितना बढ़ गया है। जब जब डीजल 58 रुपए प्रति लीटर था तब भी वही किराया था। अब 90 रुपए लीटर होने के बाद भी हम पुरानी दरों से किराए ले रहे हैं। ऐसे हालतों में हमें बसों को चलाना बेहद मुश्किल हो रहा है।

Latest Videos

 50 फीसदी किराए बढ़ाने की मांग
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने सरकार से किराए बढ़ाने की मांग रखी थी। उस दौरान सरकार ने सिर्फ आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई किराया नहीं बढ़ाया है। जिसके चलते बस मालिकों को घाटा सहन करना पड़ रहा है। ऑपरेटर्स की मांग है कि मध्यप्रदेश में बसों के किराये में कम से कम 50 फीसदी का इजाफा किया जाए। अगर उनकी बात को पूरा नहीं किया जाता है तो  1 मार्च से मध्यप्रदेश में बसों के पहिए जाम कर दिए जाएंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh Death के बाद Navjot Singh Sidhu Speech Viral, मुस्कुराने लगे थे मनमोहन और सोनिया
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि