हिजाब पर बैन करने का मामला अब मध्य प्रदेश में तूल पकड़ने लगा है। जहां मुस्लिम लड़कियां अनोखे अंदाज में शिवराज सरकार का विरोध कर रही हैं। 'खान सिस्टर्स' हिजाब और बुर्के में सड़कों पर बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक दौड़ाते दिखीं। इतना ही नहीं इस दौरान एक लड़की फ्लाइंग किस देती नजर आई।
भोपाल (मध्य प्रदेश). कर्नाटक के स्कूलों में हिजाब पर बैन करने का मामला अब मध्य प्रदेश में तूल पकड़ने लगा है। जहां शिवराज सरकार के खिलाफ मुश्लिम महिलाएं अनोखे अंदाज में विरोध कर रही हैं। एक दिन पहले मुस्लिम लड़कियों ने न केवल हिजाब बल्कि पूरा बुर्का पहनकर फुटबॉल और क्रिकेट मैच खेला। वहीं आज उनका सोशल मीडिया पर नया वीडियो सामने आया है, जहां 'खान सिस्टर्स' हिजाब और बुर्के में सड़कों पर बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक दौड़ाते दिखीं। इतना ही नहीं इस दौरान एक लड़की फ्लाइंग किस देती नजर आई।
इंस्टाग्राम पर 'खान सिस्टर्स' के नाम से शेयर वीडियो
दरअसल, राजधानी भोपाल में मुस्लिम युवतियों के हिजाब पहनकर बाइक चलाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो इंस्टाग्राम पर 'खान सिस्टर्स' के नाम से शेयर किया गया है। इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी एक युवती फ्लाइंग किस भी देती दिखाई दे रही है, जबकि दूसरी युवती विक्ट्री साइन दिखा रही है। वीडियो 5 दिन पुराना है, लेकिन इस वक्त यह तेजी से वायरल हो रहा है।
लड़कियों के वीडियो ने मचाया बवाल
बता दें कि इन लड़कियों की बुलेट पर आगे वाली नंबर प्लेट की जगह भाजपा के झंडे जैसा भगवा कलर दिख रहा है। इसके सामने आने के बाद कांग्रेस ने भाजपा पर तंज कसा है। अब इस वीडियो से प्रदेश में सियासी बवाल भी मच गया है। भाजपा और कांग्रेस आमने-सामने आ गए हैं।
ये "फ्लाइंग किस" किस लिए
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा ने 'खान सिस्टर्स' का यह वीडियो शेयर कर ट्वीट किया है। साथ ही लिखा-हिजाब पहनकर फुटबॉल तक ठीक, लेकिन बगैर हेलमेट मोटरसाइकिल दौड़ाना? वहीं कांग्रेस के आरिफ मसूद पर तंज कसते हुए कहा- विधायक आरिफ मसूद तो फरमा रहे थे कि हिजाब हमारी बच्चियो को ताकाझांकी से महफूज रखने के लिऐ है। फिर ये "फ्लाइंग किस" किस लिए?
ये बच्चियाम कौन हैं भाजपा जवाब दे
वहीं बीजेपी के प्रवक्ता उमेश शर्मा ने का जवाब में कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने लिखा- इस विडयो में मोटरसाइकल चला रही बच्चियों के वाहन की नंबर प्लेट भाजपा के रंग में रंगी है। क्या यह भाजपा प्रायोजित है..अपने राजनैतिक फ़ायदे के लिए भाजपा कुछ भी कर सकती है..भाजपा जवाब दे , ये बच्चियाम कौन हैं?
ऐसे उपजा मध्य प्रदेश में पूरा विवाद
मध्य प्रदेश में यह पूरा विवाद शिवराज सरकार के स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के बयान के बाद से छिड़ गया है। परमार ने तीन दिन पहले एक बड़ा बयान देते हुए कहा था कि हिजाब यूनिफॉर्म कोड का हिस्सा नहीं है। अगर कहीं राज्य में कोई हिजाब पहनकर स्कूल में आता है, तो उसे रोका जाएगा। स्कूलों में यूनिफॉर्म कोड के अनुसार ही आना होगा। मंत्री ने कहा कि अपनी परंपराओं का पालन घरों में करें। सभी छात्रों में समानता का भाव रहे, अनुशासन रहे और स्कूल की एक अलग पहचान बने। इसके लिए हम यूनिफॉर्म कोड पर हम काम कर रहे हैं। हिजाब यूनिफॉर्म का हिस्सा नहीं है।
गृहमंत्री ने कहा-कांग्रेस जानबूझकर हिजाब कर रही राजनीति
मध्य प्रदेश सरकार के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा-कांग्रेस जानबूझकर हिजाब जैसे संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति कर रही है। मेरी सभी से प्रार्थना है कि ऐसे संवेदनशील विषय पर मर्यादा का पालन करें और समाज के सभी वर्गो और हितों का ध्यान रखें। सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो शेयर नहीं करें, जिससे मामला और बढ़े।