एमपी के पन्ना में दिहाड़ी मजदूर की किस्मत चमकी, खदान में खुदाई करते-करते बन गया लखपति, मिलेंगे 12 लाख रुपए

 पन्ना हीरा कार्यालय के एक अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि सुरेंद्र पाल लोधी को 3.15 कैरेट का हीरा मिला है। उन्हें ये हीरा कृष्णा कल्याणपुर की एक पट्टे की खदान में मिला है। इस हीरे को उन्होंने शुक्रवार को जमा कर दिया है। बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट के हीरे के भंडार होने का अनुमान है। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 25, 2022 10:41 AM IST / Updated: Jun 25 2022, 04:21 PM IST

पन्ना. किसकी किस्मत में क्या लिखा है ये कोई नहीं जानता है। मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक मजदूर के साथ ऐसा ही हुआ। दिनभर मजदूरी करने वाले मजदूर को कहां पता था कि वो अचानक लखपति बन जाएगा। दरअसल, पन्ना में एक मजदूर को खदान में खुदाई करते समय 3.15 कैरेट का हीरा मिला है। अधिकारियों के अनुसार इस हीरे की कीमत 10 से 12 लाख रुपए के बीच में हो सकती है। पन्ना हीरा कार्यालय के एक अधिकारी अनुपम सिंह ने बताया कि सुरेंद्र पाल लोधी को 3.15 कैरेट का हीरा मिला है। उन्हें ये हीरा कृष्णा कल्याणपुर की एक पट्टे की खदान में मिला है। इस हीरे को उन्होंने शुक्रवार को जमा कर दिया है। बुंदेलखंड क्षेत्र में स्थित पन्ना जिले में 12 लाख कैरेट के हीरे के भंडार होने का अनुमान है। 

गरीबी दूर होने की उम्मीद
हीरा मिलने के बाद सुरेन्द्र पाल लोधी को उम्मीद है कि अब उनकी आर्थिक तंगी दूर हो जाएगी। इन पैसों से हो अपने बच्चों को एक बेहतर भविष्य दे पाएंगे इसके साथ ही उन्हें और उनके परिवार का जीवन स्तर भी सुधर जाएगा। उन्होंने बताया कि 9 महीने की कड़ी मेहनत के बाद उन्हें ये हीरा मिला है। लोधी ने बताया कि वो दिहाड़ी मजदूरी करते थे। लेकिन बहुत से लोगों को हीरे मिलने के बाद उनकी किस्मत बदले देखी जिसके बाद उन्होंने भी हीरा खदान में काम करने का फैसला किया। लोधी दूसरो की सफलता से प्रभावित होकर खदान में काम करने के लिए आए थे। 

Latest Videos

कितना मिलेगा पैसा
अधिकारी ने बताया कि जमा किए गए हीरे को नीलामी के लिए रखा जाएगा। हीरे के नीलामी एक नियमित समय में की जाती है। इस नीलामी में जितने की बोली लगेगी। उस पैसे से सरकारी रॉयल्टी काटकर जो पैसे बचेंगे वो पैसे मजदूर को दे दिए जाएंगे। हालांकि हीरे की बोली कब लगाई जाएगी इसे लेकर अभी कोई डेट तय नहीं की गई है।

इसे भी पढ़ें- VIDEO: मंच पर चढ़ते ही गिरे मंत्री सिलावट, नगरीय निकाय चुनाव में बीजेपी कैंडिडेट के लिए कर रहे थे प्रचार 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदलापुर कांड में नया सस्पेंस, वैन में मिले धब्बे और रिपोर्ट ने भी उड़ाए होश । Badlapur Akshay Shinde
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
आखिर क्यों 32 दिन में दोबारा जेलेंस्की से मिले PM Modi, सामने आया बड़ा प्लान
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule