
इंदौर. मध्य प्रदेश में लव जिहाद पर कानून बनने के बाद भी मामले थमने की बजाए बढ़ते जा रहे हैं। अब इंदौर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां उमेद खान नाम का युवक ने अपना नाम राहुल बताकर पहले नाबालिग लड़की से दोस्ती की। उससे शादी करने के लिए जबरन धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। लेकिन पीड़ित लड़की की उसकी सच्चाई पता चली तो वह पुलिस के पास पहुंची और उसकी सारी असलियत बता दी।
16 साल की हिंदू लड़की को अपने जाल में फंसाया
दरअसल, लव जिहाद का मामला इदौर जिले के बेटमा इलाके का है। जहां उमेद नाम का युवक ड्राइवर की नौकरी करता था। इसी दौरान उसने 16 साल की एक हिंदू लड़की से दोस्ती की। फिर प्यार का नाटक कर उसे प्रपोज किया। धीरे-धीरे दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। इसी दौरान युवक लड़की से शादी करने के लिए धर्म परिवर्तन करने का दबाव डालने लगा। लेकिन लड़की ने जब शादी करने से इंकार किया तो उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
लड़की के घर पहुंच करने लगा जबरदस्ती
मामले की जांच कर रहे टीआई संजय शर्मा ने बताया कि शांति नगर में रहने वाले वाली नाबालिग लड़की ने उमेद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़ता की बताई कहानी पर जब मामले की छानबीन की गई तो सारी कहानी सामने आ गई। इसी बीच पीड़ित के परिवार ने लड़की को अपने मामा के घर भेज दिया। फिर जब लड़की दो दिन बाद अपने घर आई तो आरोपी उसके घर पहुंच गया और उसे अपने साथ लाने के लिए जबरदस्ती करने लगा। इसी दौरान परिवार ने मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठन के सदस्यों को दी। इसके बाद हिंदूवादी संगठन पहुंचे और हंगामा मचाया। फिर आरोपी उमेद खान पर मामला दर्ज किया गया।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।