हाइवे पर कार के ऊपर गिरा ट्रक, सड़क पर जा चिपकी बॉडी..पूरी तरह चटनी से पिस गए पति-पत्नी

 पुलिस ने मृतकों की पहचान 62 वर्षीय अधिवक्ता राजेंद्र रैना और उनकी 55 वर्षीय पत्नी विभा रैना के रूप में की। शव बरामद कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया, जिसे हटाने में काफी वक्त लगा।

इंदौर. कभी-कभी हादसे इतने खतरनाक होते हैं कि उनका भयानक मंजर देख रोंगटे खड़े हो जाते हैं। ऐसा ही दिल दहला देने वाली एक्सीडेंट मध्य प्रदेश के इंदौर-भोपाल हाईवे पर हुआ, जहां रफ्तार में जा रहा एक ट्रक कार पर गिर गया। कार के परखच्चे उड़ गए और वह चकनाचूर होकर सड़क पर चिपक गई। कार सवार पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, शव पूरी तरह से पिश चुके थे, बॉडी की हालत देख पुलिस भी शॉक्ड थी।

तीन क्रेन और एक बुलडोजर की मदद से निकाली गईं लाशें
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट रविवार देर रात  भोपाल हाईवे पर झागरिया जोड़ के पास हुआ। जहां एक खेती के समान से भरा ट्रक बगल में चल रही कार के ऊपर जा गिरा।  कार सड़क पर सपाट होकर चिपक गई, पुलिस को पति-पत्नी के शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीन क्रेन और एक बुलडोजर की मदद से ट्रक के ऊपर से उठाया गया। 

Latest Videos

इंदौर से भोपाल आ रहे थे पति-पत्नी
बता दें कि पुलिस ने मृतकों की पहचान 62 वर्षीय अधिवक्ता राजेंद्र रैना और उनकी 55 वर्षीय पत्नी विभा रैना के रूप में की। शव बरामद कर परिजनों को सूचना दे दी गई है। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया, जिसे हटाने में काफी वक्त लगा।

ऐसे हुआ ये दर्दनाक एक्सीडेंट
सीहोर एसपी एसएस चौहान ने बताया कि जिस कार में दंपत्ति सवार थे उसका नंबर एमपी 37 सी 6270 था, जो भोपाल की तरफ से जा रहे थे। वहीं सामने से एक ट्रक आ रहा था जो कि इंदौर की तरफ जा रहा था। ट्रक को झागरिया की तरफ मुड़ना था लेकिन ट्रक चालक ने मुड़ते समय ब्रेक लगाया, इसी दौरान कार ट्रक से टकरा गई और हादसा हो गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi