केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, बोले-'कोरोना काल में शराब बड़ा टॉनिक है, इसलिए लोग इसे पीते'

Published : Jun 06, 2021, 06:06 PM IST
केंद्रीय मंत्री का बड़ा बयान, बोले-'कोरोना काल में शराब बड़ा टॉनिक है, इसलिए लोग इसे पीते'

सार

 बीजेपी के सेंट्रल मिनस्टर फग्गन सिंह कुलस्ते ने शराब को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि शराब एक बड़ा टॉनिक है और कोरोना महामारी के समय इसे पीना बहुत जरूरी है। इसलिए आज शराब को पीने वाले बहुत लोग हैं।

मंडला (मध्य प्रदेश). देश में कोरोना की दूसरी लहर के बीच हाल ही में सोशल मीडया पर ऐसी अफवाहें थी कि शराब पीने से कोरोना वायरस नहीं होता। हालांकि, विशेषज्ञों ने इसे अपवाह ही माना था। इसी बीच अब बीजेपी के सेंट्रल मिनस्टर फग्गन सिंह कुलस्ते ने शराब को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि शराब एक बड़ा टॉनिक है और कोरोना महामारी के समय इसे पीना बहुत जरूरी है। इसलिए आज शराब को पीने वाले बहुत लोग हैं।

'देश में बड़ी संख्या में लोग शराब पीना पंसद करते हैं'
दरअसल, केंद्रीय इस्पात राज्यमंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने गृह जिले मंडला के दौरे पर पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए शराब को लेकर यह बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश और राज्यों में लॉकडाउन हुआ, तो सभी दुकानें सब बंद हो गईं, लेकिन जैसे ही दुकानें खुलीं तो लोगों की लाइन लगने लगी। क्योंकि शराब को कई लोग पीना पसंद करते हैं और इससे सरकारों को एक बड़ा रेवेन्यू भी आता है।  कई  राज्य सरकारों ने दुकानें ओपन कर रखी थीं तो कई ने बंद करने के आदेश दिए थे। हालांकि सरकारें अपने तरीके से इस पर काम करती हैं। देश में बड़ी संख्या में शराब को पीने वाले लोग मौजदू हैं।

कौन है फग्गन सिंह कुलस्ते
बता दें कि फग्गन सिंह कुलस्ते मध्य प्रदेश में भाजपा का सबसे बड़ा आदिवासी चेहरा हैं। वह मंडला से छह बार जीतकर लोकसभा पहुंचे हैं। इसके पहले भी कई बार केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं। वह 1990 में पहली बार विधायक बने और 1996 में पहली बार लोकसभा के सदस्य चुने गए। कुलस्ते मूल रूप से मंडल जिले के बारबटी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने पढ़ाई में एमए, बीएड और विधि में ग्रेजुएट किया हुआ है।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : पति ने शेयर किया अपने बेडरूम का 13 मिनट का Video, पत्नी बोली-दरिंदा है ये
CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी