बस यात्री कृपया ध्यान दें: MP में महंगा होने जा रहा बस का सफर, सरकार ने किया ऐलान 1 मार्च से बढ़ेगा किराया

सरकार का कहना है कि बस ऑपरेटर्स और यात्रियों की आपसी सहमति के बाद ही किराया तय किया जाएगा। मध्यप्रदेश बस ऑपरेटर एसोसिएशन का कहना है कि सरकार ने एसोसिएशन में से किसी सदस्य को नहीं बुलाया। ना ही हमें कोई जानकारी दी। इसलिए हम हड़ताल को वापस नहीं लेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 25, 2021 3:13 PM IST / Updated: Feb 25 2021, 08:44 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश में प्रट्रोल-डीजल के रेट आसमान छू रहे हैं, जिसका असर आम आदमी पर पड़ रहा है। अब जनता के लिए एक और बुरी खबर सामने आई है। गुरुवार शाम राज्य के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने 1 मार्च से बसों का किराया बढ़ाने का ऐलान किया है। हालांकि किराया कितना बढ़ेगा इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। सरकार का कहना है कि बस ऑपरेटर्स और यात्रियों की आपसी सहमति के बाद ही किराया तय किया जाएगा। बता दें कि दो दिन पहल ही एमपी  बस ऑपरेटर एसोसिएशन धमकी दी थी की अगर किराया नहीं बढ़ाया गया तो एक तारीख से बसों के पहिए थम जाएंगे और हड़ताल शुरू कर दी जाएगी।

हड़ताल को वापस नहीं लेंगे बस ऑपरेटर्स
मध्यप्रदेश बस ऑपरेटर एसोसिएशन अध्यक्ष गोविंद शर्मा ने कहा कि सरकार किराए बढ़ाने के मामले में एसोसिएशन में से किसी सदस्य को नहीं बुलाया गया। ना ही हमें इस बारे में कोई जानकारी दी गई है। इसलिए हम हड़ताल को वापस नहीं लेंगे। 26 फरवरी से दो दिन की जो हड़ताल होने वाली थी अब वह एक दिन की कर दी गई है। 

Latest Videos

'बसों को चलाना हो रहा बेहद मुश्किल'
दरअसल, मंगलवार को जबलपुर में बस ऑपरेटर एसोसिएशन की मीटिंग हुई थी। जिसमें सभी मालिकों ने सरकार से किराया बढ़ाने की मांग की थी। एसोसिएशन का कहना है कि हम लोग घाटे में बस चला रहे हैं। जबकि डीजल पिछले दिनों में कितना बढ़ गया है। जब जब डीजल 58 रुपए प्रति लीटर था तब भी वही किराया था। अब 90 रुपए लीटर होने के बाद भी हम पुरानी दरों से किराए ले रहे हैं। ऐसे हालतों में हमें बसों को चलाना बेहद मुश्किल हो रहा है।

 50 फीसदी किराए बढ़ाने की मांग
बता दें कि कुछ दिन पहले ही बस ऑपरेटर एसोसिएशन ने सरकार से किराए बढ़ाने की मांग रखी थी। उस दौरान सरकार ने सिर्फ आश्वासन दिया था, लेकिन अभी तक कोई किराया नहीं बढ़ाया है। जिसके चलते बस मालिकों को घाटा सहन करना पड़ रहा है। ऑपरेटर्स की मांग है कि मध्यप्रदेश में बसों के किराये में कम से कम 50 फीसदी का इजाफा किया जाए। अगर उनकी बात को पूरा नहीं किया जाता है तो  1 मार्च से मध्यप्रदेश में बसों के पहिए जाम कर दिए जाएंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Jammu and Kashmir और Haryana Election Result के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi, जश्न का दिखा माहौल
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी