बिजली का स्विच ऑन करते ही हुआ ब्लास्ट, MP के एक ही परिवार के 9 लोग जिंदा जले..एक गलती से सभी की मौत

यह दर्दनाक हादसा असलाली पुलिस थाने इलाके में बनी एक फैक्ट्री में हुआ। जहां एक मजदूर परिवार रहता था। रात को सोते समय परिवार गैस बंद करना भूल गए। सिलेंडर से गैस लीकेज होती रही किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 24, 2021 1:55 PM IST

अहदाबाद (गुजरात). कभी इंसान की एक छोटी से लापरवाही उसी पर इतनी महंगी पड़ती है कि उसे परिवार की जान देकर चुकानी पड़ती है। ऐसी एक गलती का खामियाजा गुजरात के अहमदाबाद की एक फैक्ट्री में देखने को मिला है। जहां सिलेंडर ब्लास्ट में एक ही परिवार के 9 लोगों की जलकर मौत हो गई। मरने सभी सदस्य एमपी के गुना जिले के रहने वाले हैं। इस घटना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गहरा दुख जताया है।

बिजली का स्विच ऑन करते ही हुआ ब्लास्ट
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा असलाली पुलिस थाने इलाके में बनी एक फैक्ट्री में हुआ। जहां एक मजदूर परिवार रहता था। रात को सोते समय परिवार गैस बंद करना भूल गए। सिलेंडर से गैस लीकेज होती रही किसी को इसकी भनक तक नहीं लगी। लेकिन सुबह होते ही परिवार के किसी सदस्य ने जैसे ही बिजली का स्विच ऑन किया और घर में ब्लास्ट हो गया। इसके बाद पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई।

काजू बनाने वाली फैक्ट्री में काम करता था परिवार
बता दें कि मृतक परिवार के लोग एमपी के गुना जिले के बेरवास गांव के रहने वाले थे। वह अहमदाबाद में काम करने के लिए गए हुए थे। यहां पूरा परिवार एक काजू बनाने वाली फैक्ट्री में काम करते थे। पुलिस ने मरने वालों की पहचान रामप्यारी अहिरवार (56), राजूभाई अहिरवार (31), सोनू अहिरवार (21), सीमा अहिरवार (25), सरजू अहिरवार (22), वैशाली (7), नितेश (6), पायल (4) और आकाश (2) के रूप में की गई है।

सिंधिया-शिवराज ने जताया दुख, 4-4 लाख रुपए मदद का ऐलान
सिलेंडर धमाके में मरने वाले सभी लोग केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के जिले गुना के रहने वाले हैं। इसलिए उन्होंने मृतकों को हर तरफ से मदद करने का विश्वास दिलाया है। वहीं सीएम शिवराज ने मृतक मरने वालों के परिवारों को 4-4 लाख रुपये और नाबालिग मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है।
 

Share this article
click me!