सीधी बस हादसा: CM शिवराज ने रद्द किया गृहमंत्री अमित शाह का कार्यक्रम, बोले-मैं बहुत दुखी हूं


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने हादसे की खबर मिलते ही  ट्वीट कर कहा-सीधी में सतना जा रही बस के नहर में गिरने से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दु:ख हुआ। मेरे भाइयों-बहनों, आज हम उत्साह से एक लाख घरों में गृह प्रवेश का यह कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे, लेकिन सीधी में यात्रियों से भरी बस नहर में गिरने की दुखद सूचना सुबह मिली।

सतना (मध्यप्रदेश). सीधी में मंगलवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। इस एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 45 तक जा पहुंची है। NDRF-SDRF और स्थानीय प्रशासन ने बचाव कार्य समाप्त कर दिया है। अब तक 24 पुरुष, 20 महिलाएं और 1 बच्चे के शव के निकाल चुके हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत को तलब किया है। वहीं विपक्षी दल कांग्रेस ने ट्रांसफोर्ट मिनिस्टर का इस्तीफा मांग लिया है। सीएम ने हादसे से दुखी होकर अपने दिनभर के सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है। इतना नहीं एमपी में आज होने वाला गृह-प्रवेशम् कार्यक्रम भी रद्द हो गया है। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होने वाले थे।

 1 लाख परिवार को मिलने वाली थी घर की सौगात
दरअसल, मंगलवार को एमपी में  गृह प्रवेशम् योजना के तहत  1 लाख परिवार को घर की सौगात मिलने वाली थी। जिसके लिए गृहमंत्री अमित शाह वर्चुअली इस कार्यक्रम में जुड़ने वाले थे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भी शामिल होना था। लेकिन हादसे की सूचना मिलते ही कहा कि यह कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। हम आगे इस कार्यक्रम को कर लेंगे।

Latest Videos

सीएम ने लिखा-मेरा मन हादसे में ही लगा हुआ  है
हादसे के बाद  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ट्टीट करते हुए कहा कि मेरे भाइयों-बहनों, आज हम उत्साह से एक लाख घरों में गृह प्रवेश का यह कार्यक्रम संपन्न करने वाले थे, लेकिन सीधी में यात्रियों से भरी बस नहर में गिरने की दुखद सूचना सुबह मिली। राहत और बचाव का कार्य जारी है। ऐसी परिस्थिति में मेरा मन भी वहीं लगा हुआ है। हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के काल कवलित होने के समाचार से बहुत दु:ख हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और लापता लोगों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं।

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर जताया दुख
सीधी बस हादसे पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर दुख जताया है। उन्होंने लिखा कि मध्य प्रदेश के सीधी जिले में हुआ बस हादसा बहुत दुःखद है, मैंने मुख्यमंत्री जी से बात की है। स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव के लिए हर संभव मदद पहुंचा रहा है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूँ व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

परिवहन मंत्री का मांगा इस्तीफा
विपक्षी दल कांग्रेस ने हादसे को लेकर प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत का इस्तीफा मांग लिया है। प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने आरोप लगाया कि हादसे की शिकार बस का न फ़िटनेस और न ही परमिट थी, बस अवैध रूप से चल रही थी, इसलिए परिवहन अधिकारियों पर ग़ैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए।

बस का परमिट गया रद्द
प्रदेश के परिवहन मंत्री गोविंद राजपूत ने बताया कि बस का परमिट रद्द कर दिया है। साथ ही ट्रांसपोर्ट कमिश्नर को इस मामे की जांच के आदेश दे दिए हैं। जिले के कलेक्टर से लेकर एसपी और अन्य अफसर मौके पर मौजूद हैं। 

सीएम 5 लाख तो पीएम देंगे  2 लाख रुपए
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तक ने इस भयानक हदासे पर दुख जताया है। पीएम राहत कोष के तहत मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। वहीं 5 लाख रुपए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ित परिवारों को शिवराज सरकार देगी। घायलों का निशुल्क इलाज किया जाएगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
Mahakumbh 2025: 6 अखाड़ों का फिल्मी स्टाइल में कुंभनगरी में प्रवेश #Shorts
महाकुंभ 2025: साधुओं का ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, झूम उठेंगे आप #shorts #mahakumbh2025
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह