CM शिवराज से नौकरी मांगने पहुंचे युवा, लेकिन पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा..गाड़ी में भरकर जंगल छोड़ आए

Published : Aug 18, 2021, 08:51 PM ISTUpdated : Aug 18, 2021, 08:53 PM IST
CM शिवराज से नौकरी मांगने पहुंचे युवा, लेकिन पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा..गाड़ी में भरकर जंगल छोड़ आए

सार

मध्य प्रदेश में बोरोजगार युवक हजारों की संख्या में बुधवार को सीएम शिवराज से नौकरी मांगने के लिए आए हुए थे। लेकिन पुलिस उन पर कहर बनकर टूट पड़ी और रोजगार के बदले उन्हें दौड़ा-दौड़कर लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया।

भोपाल. मध्य प्रदेश में बोरोजगार युवक हजारों की संख्या में बुधवार को सीएम शिवराज से नौकरी मांगने के लिए आए हुए थे। जहां वह लंबे समय प्रदेश में खाली पड़ीं भर्तियां नहीं होने से सरकार के खिलाफ विरोध करने लगे। लेकिन पुलिस उन पर कहर बनकर टूट पड़ी और रोजगार के बदले उन्हें दौड़ा-दौड़कर लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया।

जब युवाओं पर पुलिस कहर बनकर टूटी 
दरअसल, सुबह से ही बेरोजगार युवा टीटी नगर  के रोशनपुर चौराहे पर जमा होने लगे थे। वह सीएम आवास जाने वाले थे, लेकिन भारी पुलिस बल और बैरिकेडिंग के चलते वह आगे नहीं बढ़ सके। जिसके बाद युवाओं को अपनी लोकेशन बदल नीलम पार्क पहुंचने लगे। पुलिस ने यहां जाने से भी उनको रोका और लाठियां बरसाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें-ये क्या बोल गए बीजेपी विधायक, 'वैक्सीन से कोई नपुसंक नहीं होता, मैंने 4 महीने तक लगातार ट्राई किया'

बेरोजगारों को उठाकर शहर से बाहर जंगल में छोड़ा
पुलिस ने एक तरफ युवाओं को दौड़ा-दोड़ाकर पीटा तो दूसरी तरफ उनको जबरदस्ती वैन में बैठाया और उन्हें शहर से करीब 25 किमी दूर जंगल में छोड़ आए। इस दौरान कई युवक गंभीर रुप से घायल भी हो गए। जख्मी युवाओं का कहना है कि लाठी की दम पर जबरन गाड़ी में बैठाया। जिसके चलते कई साथी कूद गए और उनको चोट आ गई। हम लोग भागने लगे तो गाड़ी ही बदं कर दी। हमारे साथ महिला साथी भी है जिसे चोट लगी हुई है। आज देखा पुलिस इतनी बेहरम होती है।

यह भी पढ़ें-दबंगों की तालिबानी सजा: थूककर जमीन से चटवाया, जानवरों की तरह पीटा..फिर जूता सिर पर रखवा कर की क्रूरता

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP: सिवनी में क्रैश हुआ ट्रेनी विमान, हाईटेंशन लाइन से टकरा खेत में गिरा, 90 गांव अंधेरे में डूबे
CM मोहन यादव ने खजुराहो में बताया 3 साल का प्लान, किए कई बड़े फैसले