CM शिवराज से नौकरी मांगने पहुंचे युवा, लेकिन पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा..गाड़ी में भरकर जंगल छोड़ आए

मध्य प्रदेश में बोरोजगार युवक हजारों की संख्या में बुधवार को सीएम शिवराज से नौकरी मांगने के लिए आए हुए थे। लेकिन पुलिस उन पर कहर बनकर टूट पड़ी और रोजगार के बदले उन्हें दौड़ा-दौड़कर लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया।

भोपाल. मध्य प्रदेश में बोरोजगार युवक हजारों की संख्या में बुधवार को सीएम शिवराज से नौकरी मांगने के लिए आए हुए थे। जहां वह लंबे समय प्रदेश में खाली पड़ीं भर्तियां नहीं होने से सरकार के खिलाफ विरोध करने लगे। लेकिन पुलिस उन पर कहर बनकर टूट पड़ी और रोजगार के बदले उन्हें दौड़ा-दौड़कर लाठी-डंडों से जमकर पीटा गया।

जब युवाओं पर पुलिस कहर बनकर टूटी 
दरअसल, सुबह से ही बेरोजगार युवा टीटी नगर  के रोशनपुर चौराहे पर जमा होने लगे थे। वह सीएम आवास जाने वाले थे, लेकिन भारी पुलिस बल और बैरिकेडिंग के चलते वह आगे नहीं बढ़ सके। जिसके बाद युवाओं को अपनी लोकेशन बदल नीलम पार्क पहुंचने लगे। पुलिस ने यहां जाने से भी उनको रोका और लाठियां बरसाना शुरू कर दिया।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-ये क्या बोल गए बीजेपी विधायक, 'वैक्सीन से कोई नपुसंक नहीं होता, मैंने 4 महीने तक लगातार ट्राई किया'

बेरोजगारों को उठाकर शहर से बाहर जंगल में छोड़ा
पुलिस ने एक तरफ युवाओं को दौड़ा-दोड़ाकर पीटा तो दूसरी तरफ उनको जबरदस्ती वैन में बैठाया और उन्हें शहर से करीब 25 किमी दूर जंगल में छोड़ आए। इस दौरान कई युवक गंभीर रुप से घायल भी हो गए। जख्मी युवाओं का कहना है कि लाठी की दम पर जबरन गाड़ी में बैठाया। जिसके चलते कई साथी कूद गए और उनको चोट आ गई। हम लोग भागने लगे तो गाड़ी ही बदं कर दी। हमारे साथ महिला साथी भी है जिसे चोट लगी हुई है। आज देखा पुलिस इतनी बेहरम होती है।

यह भी पढ़ें-दबंगों की तालिबानी सजा: थूककर जमीन से चटवाया, जानवरों की तरह पीटा..फिर जूता सिर पर रखवा कर की क्रूरता

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश